मां लक्ष्मी का स्वरूप
धन की देवी मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान होती हैं एवं मां लक्ष्मी काा पूजन कमल के फूल के बिना अधूरा माना जाता है। कमल के फूल के बीजों से बनी कमलगट्टे की माला भी मां लक्ष्मी को अत्ंयत प्रिय है। कहते हैं कि इस माला के प्रयोग से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं। कमलगट्टे की माला के ये उपाय आपको रातोंरात मालामाल कर सकते हैं।
COD में लें अभी करें ऑर्डर कमल गट्टे की माला
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय
शुक्रवार के दिन शुरू करके लगातार 21 दिनों तक कमल गट्टे के 108 दानों को एक-एक करके घी में डुबा कर मां लक्ष्मी के गायत्री मंत्र ‘ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ’॥ का जाप करते हुए मां लक्ष्मी के चरणों में आहुति दें।
ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से आने वाली कई पीढि़यों तक दरिद्रता छूकर नहीं गुज़रती।
COD में लें अभी करें ऑर्डर कमल गट्टे की माला
कैसे करें प्रसन्न
मां लक्ष्मी का जाप करते हुए कमल गट्टे की माला को गले में धारण करना मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है। ऐसा करने से आपकी तिजोरी में कभी पैसों की कमी नहीं आती है।
COD में लें अभी करें ऑर्डर कमल गट्टे की माला
उपाय
मां लक्ष्मी की प्रतिमा में कमल गट्टे की माला पहनाकर उसका शुक्रवार से शुरू करके 21 दिनों के पूजन के पश्चात् यदि किसी बहते जल स्रोत में विसर्जित किया जाए तो भी मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और घर धन-धान्य से भर जाता है।
COD में लें अभी करें ऑर्डर कमल गट्टे की माला
व्यापारी क्या करें
व्यापारियों को यदि दुकान में घाटा हो रहा हो तो वह दुकान में कमल गट्टे की माला को बिछाकर उस पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा का रखें और विधिपूर्वक रोज दुकान खोलते ही इसकी पूजा करें। इससे मुश्किल में फंसा व्यापार भी सफलता की ओर बढ़ने लगता है।
COD में लें अभी करें ऑर्डर कमल गट्टे की माला
The post कमलगट्टे की माला के ये उपाय दूर कर सकते हैं पैसों से जुड़ी आपकी हर मुश्किल appeared first on AstroVidhi.