Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

पढ़ें मई महीने का राशिफल -राशियों के अनुसार जानिये कैसा रहेगा मई माह

$
0
0

मई महीने का राशिफल – मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मई का महीना सामान्‍य फल देने वाला रहेगा। इस महीने आप किसी बुरानी बीमारी से उबर सकते हैं। लोग आपकी लगन और मेहनत की प्रशंसा करेंगें और इस वजह से आपको कोई आर्थिक मदद भी मिल सकती है। अपने गुप्‍त शत्रुओं से सावधान रहें। यात्रा से आपको फायदा हो सकता है। मेष राशि के लोगों को मेहनत से आर्थिक लाभ होगा। सेहत के लिए से महीना काफी बढिया रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के लिए अच्‍छा समय है। बिजनेस में कोई नया काम शुरु न करें। आपका वैवाहिक जीवन अच्‍छा रहेगा।

पढ़ें मेष राशि का वा‍र्षिक राशिफल

मई महीने का राशिफल – वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोग इस महीने ज़रा सावधान रहें। इस महीने आपको जो पैसा मिलेगा उससे आप संतुष्‍ट नहीं रहेंगें। अपने तनाव को दूर करने के लिए बेहतर होगा कि आप अपने किसी दोस्‍त या करीबी रिश्‍तेदार से बात करें और अपने मन की बात शेयर करें। मानसिक तनाव के कारण आर्थिक पक्ष कमजोर हो जायेगा। वृषभ राशि के व्‍यक्‍ति अपने पेट की सेहत का खास ख्‍शल रखें। आपका वैवाहिक जीवन बहुत अच्‍छा रहेगा। लव रिलेशन में आपको एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है।

पढ़ें वृषभ राशि का वा‍र्षिक राशिफल

मई महीने का राशिफल – मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोग अपने पास आए हुए निवेश के अवसरों पर ठीक से विचार करें। परिवार में तनाव का माहौल रहेगा। काम में रुचि लेने की जगह आपका ध्‍यान रोमांस और घूमने-फिरने में ज्‍यादा रहेगा। इस समय अपने खर्चे पर नियंत्रण रखें। मिथुन राशि के जातकों को सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना है। सेहत खराब हो सकती है। बिजनेस में इस समय निवेश न करें। नौकरी भी जैसी चल रही है उसे वैसे ही चलने दें। दाम्पत्य जीवन में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा। प्रेम करने वाले इस समय थोडा सावधानी बरतें।

पढ़ें मिथुन राशि का वा‍र्षिक राशिफल

मई महीने का राशिफल – कर्क राशि 

कर्क राशि के लोगों के लिए ये महीना सामान्‍य रहने वाला है। कोई भी कार्य करने से पहले अपने करीबियों से सलाह-मशविरा कर लें। इस महीने आपको यात्रा से लाभ हो सकता है। आपका मन नए-नए काम करने को प्रेरित रहेगा। लेकिन आप एक काम को खत्‍म करने के बाद ही कोई दूसरा काम करें। महीने की शुरुआत में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं। कर्क राशि के जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए ये समय अच्‍छा साबित होगा। व्यवसाय करने वाले थोडा समझदारी से काम लें। जीवन साथी के भरपूर सहयोग से वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।

पढ़ें कर्क राशि का वा‍र्षिक राशिफल

मई महीने का राशिफल – सिंह राशि 

सिंह राशि के जात‍कों को इस महीने सा‍माजिक कार्यों में नई उपलब्‍धियां प्राप्‍त हो सकती हैं। अपनी बोली पर नियंत्रण रखें। आपके निजी संबंध मतबूत होंगें। हर किसी पर विश्‍वास करने की गलती न करें। रोज़मर्रा के कामों में भी आपको आलस आएगा। अपना खानपान अच्छा रखें वरना स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। महीने की शुरुआत में आमदनी अच्‍छी रहेगी। नौकरी करने वाले सिंह राशि के जातकों को प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है। बिजनेस बहुत अच्‍छा नहीं चलेगा। पति-पत्‍नी के बीच मतभेद बने रह सकते हैं।

पढ़ें सिंह राशि का वा‍र्षिक राशिफल

अप्रैल महीने का राशिफल – कन्‍या राशि 

कन्‍या राशि के लोग अपने ससुराल पक्ष की ओर से आयोजित किसी कार्यक्रम का आनंद उठा सकते हैं। स्त्रियों से ज्यादा मेल जोल न बढाएं वरना बदनामी झेलनी पड़ सकती है। अपने विचारों को दूसरों पर थोपने की गलती न करें। आपका भाग्‍य अच्‍छा रहेगा यानि की आपको इस महीने अपनी किस्‍मत का साथ मिलेगा। आमदनी के नए स्त्रोत बनेंगे लेकिन फिजूलखर्ची अधिक होगी। सेहत खराब हो सकती है। व्यवसाय में जरूरत से ज्यादा निवेश नुकसानदेह साबित होगा। वैवाहिक संबंध में भी तनाव बना रहेगा।

पढ़ें कन्‍या राशि का वा‍र्षिक राशिफल

मई महीने का राशिफल – तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए मई का महीना बहुत अच्‍छा नहीं रहेगा। दोस्‍तों का साथ मिलेगा जो आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। तुला राशि के लोगों को इस महीने आर्थिक समस्‍याओं से जूझना पड़ सकता है। सेहत के लिए भी समय अच्‍छा नहीं है। पीलिया रोग से ग्रसित हो सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों को थकान की वजह से कुछ भी अच्‍छा नहीं लगेगा। बिजनेस में ओवर कॉन्फिडेंट होकर न चलें। आपका वैवाहिक जीवन संघर्षों से भरा रहेगा।

पढ़ें तुला राशि का वा‍र्षिक राशिफल

मई महीने का राशिफल – वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के लिए ये महीना अच्‍छा साबित होगा। परिवार की भलाई के लिए किए गए प्रयास फलीभूत होंगें। पैसों को लेकर इस महीने आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। सेहत को लेकर भी अच्‍छा समय है। बिजनेस करने वाले वृश्चिक राशि के जातक भी इस समय नए कार्यों में निवेश कर सकते हैं। नौकरी करने वाले जातक भी अपने काम से संतुष्‍ट रहेंगें। वैवाहिक सुख भोगने के लिए ये समय सबसे अच्‍छा है।

पढ़ें वृश्चिक राशि का वा‍र्षिक राशिफल

मई महीने का राशिफल – धनु राशि 

धनु राशि जातकों के लिए मई का महीना न तो बहुत अच्‍छा रहेगा और न ही बहुत ज्‍यादा बुरा। कहीं यात्रा पर जाने की सोच रहें हैं तो आखिरी मिनट पर आपकी यात्रा टल सकती है। महीने के शुरुआत में आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहेगी। फिजूलखर्ची से बचें। सेहत खराब हो सकती है। बिजनेस में धीरे-धीरे प्रगति होगी। नौकरी करने वालों के लिए लंबी यात्रा के योग बन सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में असहयोग का माहौल दिखेगा।

पढ़ें धनु राशि का वा‍र्षिक राशिफल

मई महीने का राशिफल – मकर  राशि 

मकर राशि के लोगों के लिए ये महीना शुभ फलदायक नहीं रहेगा। पार्टनर की सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है। इस महीने आप किसी आर्थिक संकट में पड़ सकते हैं। मकर राशि के जातकों को माइग्रेन की शिकायत हो सकती है। नौकरी में आप जो भी प्रयास करेंगें वो असफल होगा। जीवन साथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा।

पढ़ें मकर राशि का वा‍र्षिक राशिफल

मई महीने का राशिफल – कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए मई का महीना सामान्‍य फलदायक रहेगा। इस समय आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। आर्थिक मसलों को लेकर परेशान रह सकते हैं। कुंभ राशि के लोग इस समय यात्रा करने से बचें नहीं तो शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। नौकरीपेशा जातक अपनी इच्‍छा के बिना काम करने को मजबूर हो रहेंगें। व्‍यापार में जल्‍दबाज़ी न करें वरना नुकसान हो सकता है। वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा।

पढ़ें कुंभ राशि का वा‍र्षिक राशिफल

मई महीने का राशिफल – मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए ये महीना सामान्‍य फलदायक रहेगा। उम्‍मीद के जितनी आमदनी न होने की वजह से आपका मन उदास रह सकता है। नौकरीपेशा मीन राशि वाले लोगों कोइस महीने प्रमोशन मिल सकता है। कोई नया बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो अभी रूक जाएं। वैवाहिक जीवन में असमंजस की स्थिति रहेगी। अगर आप किसी से प्‍यार करते हैं तो उनसे अपने दिल की बात कहने के लिए यही सबसे सही समय है।

पढ़ें मीन राशि का वा‍र्षिक राशिफल

देखें वीडियो

 

The post पढ़ें मई महीने का राशिफल -राशियों के अनुसार जानिये कैसा रहेगा मई माह appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles