Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2077

अगर आपके पास हैं ये चीज़ें तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता

$
0
0

भगवान शंकर

 

भगवान शिव की आराधना से विशेष फल की प्राप्‍ति होती है। भगवान शिव को प्रसन्‍न करना बेहद सरल है। यदि कोई व्‍यक्‍ति इन चीजों को अलग-अलग हिस्‍सों में रखे तो उसे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्‍त होती है। आइए जानते हैं भगवान शंकर को प्रसन्‍न करने वाली कौन-सी हैं वे चीजें -:

रुद्राक्ष

2

भगवान शिव के अश्रुओं से उत्‍पन्‍न हुए रुद्राक्ष को घर के मुखिया के कमरे में रखने से धन में वृद्धि होती है और घर-परिवार पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है।

सुख-समृद्धि के लिए अभी ऑर्डर करें

भस्‍म

3

सावन के महीने में घर के पूजा स्‍थल में भगवान शिव की मूर्ति के पास भस्‍म रखें। ये वस्‍तु भगवान शिव को अतिप्रिय है।

व्‍यापार में वृद्धि चाहते हैं तो करें ये उपाय

गंगा जल

भगवान शंकर की जटाओं में स्‍थान पाने वाली गंगा को अत्‍यंत पवित्र माना जाता है। घर के रसोईघर में गंगाजल रखने से व्‍यापार में वृद्धि और कार्यों में सफलता मिलती है।

बुरी नज़र से  रक्षा पाना  चाहते हैं तो करें ये उपाय

त्रिशूल

घर की बैठक में चांदी अथवा तांबे का त्रिशूल रखें। इस त्रिशूल के प्रभाव से घर पर नकारात्‍मक ऊर्जा और शक्‍तियों का असर नहीं होगा।

ऐसे बरसेगी शनि की कृपा, जानें उपाय

तांबे का लोटा

5

घर के जिस स्‍थान पर सभी सदस्‍य सबसे अधिक समय बिताते हों वहां पर तांबे के लोटे में जल भर कर रखें। ऐसा करने से परिवार के सदस्‍यों में प्रेम और विश्‍वास बना रहता है।

प्रेम संबंधों में आ रही बाधाओं को दूर करें

नंदी

धन रखने के स्‍थान अथवा तिजोरी में चांदी के नंदी रखें। इससे धन में वृद्धि होगी।

धन पाने का सरल उपाय

नाग देव

8

घर के मुख्‍य द्वार के निकट तांबे के नाग देवता की मूर्ति रखने से रूके हुए कार्य बनने लगेंगें और प्रयासों में सफलता मिलेगी।

धन से जुड़ी सभी समस्‍याओं का एक निदान

The post अगर आपके पास हैं ये चीज़ें तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2077

Trending Articles