Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये अचूक उपाय

$
0
0

आज के समय में अगर किसी चीज़ का महत्‍व है तो वो है धन। कहते हैं कि आज पैसे की ताकत से सब कुछ खरीदा जा सकता है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर कोई धनवान ही हो। संसार में ऐसे कई लोग हैं जो धन प्राप्‍ति के लिए कई जतन करते हैं।

धन प्राप्‍ति के लिए ज्‍योतिष शास्‍त्र में कई उपाय बताए गए हैं लेकिन उन सब उपायों में सर्वोपरि है महालक्ष्‍मी यंत्र। महालक्ष्‍मी यंत्र पर स्‍वयं देवी लक्ष्‍मी वास करती हैं। जिस घर में महालक्ष्‍मी यंत्र की पूजा होती है वहां पर कभी भी धन की कमी नहीं होती।

श्री महालक्ष्‍मी यंत्र का पूजन करने से आर्थिक तंगी के साथ-साथ सभी दुख और कष्‍ट भी दूर हो जाते हैं।

यंत्र पर इस रूप में हैं महालक्ष्‍मी

श्‍वेत हाथियों के द्वारा स्‍वर्ण कलश से स्‍नना करती हुई कमलासन पर विराजमान देवी लक्ष्‍मी इस यंत्र में निवास करती हैं। मां लक्ष्‍मी का यह स्‍वरूप अत्‍यंत शुभ माना जाता है।

इस यंत्र के बारे में पुराणों में कहा गया है कि घर या दुकान में इसकी स्‍थापना करने से देवी कमला की प्राप्‍ति होती है।

महालक्ष्‍मी यंत्र निर्माण

श्री महालक्ष्‍मी यंत्र में षटकोण वृत अष्‍टदल एवं भूपुर की संरचना होती है। इस यंत्र की संरचना विचित्र है। इस यंत्र की स्‍थापना से मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है एवं लक्ष्‍मी का स्‍थाई निवास होता है।

घर, कार्यस्‍थल या अपने पास श्री महालक्ष्‍मी यंत्र रखने से आर्थिक संकट, कर्ज दूर होते हैं और व्‍यक्‍ति के मान-सम्‍मान में वृद्धि होती है।

श्री महालक्ष्‍मी यंत्र के लाभ

श्री महालक्ष्‍मी का यह चमत्‍कारिक यंत्र धन से संबंधित सभी प्रकार की समस्‍याएं दूर होती हैं।

अगर कोई व्‍यक्‍ति कर्ज के नीचे दब गया है और अब उससे निकल पाना उसे मुश्किल लग रहा है तो उसे अपने घर या ऑफिस में श्री महालक्ष्‍मी यंत्र की स्‍थापना करनी चाहिए। यंत्र की स्‍थापना के बाद रोज़ इसकी पूजा करें।

धन के साथ-साथ ये श्री महालक्ष्‍मी यंत्र स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रदान करता है। अगर आपके घर में कोई व्‍यक्‍ति लंबे समय से बीमार है और आपका सारा पैसा उसके इलाज पर खर्च हो रहा है तो इस यंत्र की स्‍थापना उस रोगी व्‍यक्‍ति के कमरे में करें। धीरे-धीरे उसके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आने लगेगा।

कब करें स्‍थापना

श्री महालक्ष्‍मी यंत्र की स्‍थापना किसी भी शुभ मुहूर्त जैसे दीपावली, धनतेरस, रविपुष्‍य, अभिजीत मुहूर्त यी इसी तरह के किसी भी शुभ मुहूर्त में स्‍थापना कर सकते हैं। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित होता है इसलिए शुक्रवार के दिन भी आप श्री महालक्ष्‍मी यंत्र की स्‍थापना कर सकते हैं।

कैसे करें स्‍थापना

श्री महालक्ष्‍मी यंत्र को अपने घर के पूजन स्‍थल में स्‍थापित करें। इसके पश्‍चात् रोज़ मंत्र का जाप करें। यंत्र को स्‍थायी रूप से अपने घर एवं कार्यस्‍थल या पूजन स्‍थल में स्‍थापित करें और रोज़ इसकी पूजा करें |

इस मंत्र का करें जाप

श्री महालक्ष्‍मी यंत्र की पूजा में लक्ष्‍मी जी के इस मंत्र का जाप अवश्‍य करें। मंत्र है -: ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं फट्।।

अभिमंत्रित श्री महालक्ष्‍मी यंत्र AstroVidhi  से भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

अगर आप आर्थिक तंगी से गुज़र रहे हैं और इसका ज्‍योतिषीय समाधान चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। नीचे कमेंट बॉक्‍स में अपनी परेशानी बताएं, AstroVidhi  से अवश्‍य ही आपको समाधान मिलेगा।

The post आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये अचूक उपाय appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles