Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

हत्था जोड़ी को इस जगह रखने से भर जायेगी तिजोरी

$
0
0

तंत्र शास्‍त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो मनुष्‍य के जीवन को सुखमय और समृद्ध बना सकते हैं। तंत्र विद्या से जुड़ी कई चमत्‍कारिक वस्‍तुओं का प्रयोग मनुष्‍य अपने जीवन को समृद्ध बनाने में कर सकता है। भूत-प्रेत से छुटकारे से लेकर धन में वृद्धि तक, हर समस्‍या का समाधान तंत्र शास्‍त्र में आपको मिल जाएगा।

तांत्रिक भी अपनी तंत्र क्रियाओं में कुछ विशेष जड़ी और वस्‍तुओं का प्रयोग करते हैं। उन्‍हें समृद्धि तो नहीं चाहिए होती लेकिन किसी व्‍यक्‍ति के वशीकरण या भूत-प्रेत या बुरी बाधा से छुटकारा दिलाने के लिए वो इन तांत्रिक वस्‍तुओं का प्रयोग जरूर करते हैं।

आज हम आपको तंत्र शास्‍त्र की एक ऐसी जड़ी के बारे में बताएंगे जो पल में आपके जीवन की सारी बाधाएं दूर कर देगी। इस जड़ी का प्रयोग सदियों से लोग धन प्राप्‍ति के लिए करते आए हैं। तो चलिए जानते हैं इस चमत्‍कारी जड़ी के बारे में।

चमत्‍कारिक जड़ है हत्‍था जोड़ी

हत्‍था जोड़ी एक पौधे की चमत्‍कारिक जड़ है जो आपको रातोंरात मालामाल कर सकती है। तंत्र शास्‍त्र में इस जड़ी का बहुत महत्‍व है। अगर आप इसे अपने पास रखेंगें तो निश्चित ही आपको धन लाभ होगा।

हत्‍था जोड़ी तब तक अपना असर नहीं दिखाती जब तक कि इसका विधिपूर्वक पूजन न किया जाए। हत्‍था जोड़ी का पूरा फल प्राप्‍त करने के लिए आपको इसका विधिपूर्वक पूजन करना अतिआवश्‍यक है। आइए जानते हैं हत्‍था जोड़ी को सिद्ध करने की विधि -:

हत्था जोड़ी से क्या करें :

हत्‍था जोड़ी को विधिपूर्वक सिद्ध करने के लिए सबसे पहले हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) को पंचामृत में रखें और इसके पश्‍चात् इसे स्‍वच्‍छ जल से साफ करें।

कैसे रखें हत्‍था जोड़ी

अब हत्‍था जोड़ी का पंचोपचार पूजन करने के बाद इसे कपूर और लौंग के साथ एक से दो दिन के लिए रख दें। अब एक जार में तिल का तेल भरें और उसमें हत्‍था जोड़ी को डुबो दें। तेल कम होने पर जार में तेल डालते रहें। जब तेल कम होना बंद हो जाए तो शुभ समय में इसे निकालकर पूजन करें।

कैसे करें हत्‍था जोड़ी सिद्ध

अब मां लक्ष्‍मी के चित्र के आगे तांबे के लोटे में जल भरकर रखें और सर्वप्रथम भगवान गणेश और गुरु की पूजा करें। इसके बाद हत्‍था जोड़ी का इत्र, चावल, लाल फूल से पूजन करें और केसर की एक जोड़ी लौंग के साथ अर्पित करें।

इस मंत्र से करें हत्‍था जोड़ी सिद्ध

अब हत्‍था जोड़ी को धूप-दीप और नैवेद्य दें। लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद हत्था जोड़ी को सिंदूर लगाकर उसके सामने 108 बार ‘ऐं क्‍लीं क्‍लीं स्वाहा’ ये मंत्र बोलें और एक लाल कपड़े में बांधकर हत्था जोड़ी को अपने साथ रखें।

यहां रखने से दोगुना होगा लाभ

अगर आप बहुत पैसा कमाना चाहते हैं तो सिद्ध की गई हत्‍था जोड़ी को अपनी दुकान या ऑफिस के कैश कांउटर में रखें। इसके शुभ प्रभाव से आपका धन दोगुना हो जाएगा और आपके व्‍यापार में भी वृद्धि होगी।

आर्थिक तंगी ऐसे करें दूर

अगर आप किसी भी तरह की आर्थिक तंगी से गुज़र रहे हैं या कर्ज में डूब चुके हैं तो आप सिद्ध की गई हत्‍था जोड़ी को अपनी तिजोरी या धन रखने के स्‍थान पर रखेंहत्‍था जोड़ी धन को चुंबक की तरह खींचने की शक्‍ति रखती है। इसलिए अगर आप इसे अपनी तिजोरी या धन रखने के स्‍थान में रखेंगें तो ये धन को अपनी ओर आकर्षिक करेगी और इस प्रकार आपकी तिजोरी में धन बढ़ता ही जाएगा।

पारिवारिक सुख-शांति के लिए

यदि आपके परिवार में निरंतर कलह बनी रहती है तो आप अपने घर के पूजन स्‍थल में सिद्ध की गई हत्‍था जोड़ी की स्‍थापना करें। इस जड़ी के प्रभाव से पारिवारिक कलह समाप्‍त होकर घर के सदस्‍यों के बीच प्रेम बढ़ता है।

अगर आप धन से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी से गुज़र रहे हैं और आप इसका ज्‍योतिषीय समाधान चाहते हैं तो निसंकोच हमें इस नंबर पर कॉल करें -: 8882 540 540। AstroVidhi के ज्‍योतिषाचार्य आपको आपकी समस्‍या के अनुसार उपाय बताकर आपके जीवन को सुख और समृद्धि से परिपूर्ण करने का भरपूर प्रयास करेंगें।

हत्‍था जोड़ी के बारे में अन्‍य जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आप सिद्ध की गई हत्‍था जोड़ी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आप AstroVidhi से इसे ऑर्डर कर सकते हैं।

The post हत्था जोड़ी को इस जगह रखने से भर जायेगी तिजोरी appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles