Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

पूजा में खराब निकल जाए नारियल तो समझ जाएं कि आपका होने वाला है ये हाल

$
0
0

हर किसी के साथ कभी ना कभी तो ऐसा जरूर ही हुआ होता है जब पूजा में चढ़ाया गया नारियल खराब निकल जाए। ऐसे में मन में ख्‍याल आने लगते हैं कि खराब नारियल के कारण भगवान नाराज़ हो जाएंगें या फिर इसके अशुभ फल आपके परिवार को भोगने पड़ेंगें। लेकिन पूजा में चढ़ाए गए नारियल के खराब होने का अर्थ अशुभ नहीं होता। इसके पीछे कोई और कारण छिपा है। आइए जानते हैं इसके पीछे छिपे कारण के बारे में -:

शास्‍त्रों में नारियल को धन की देवी मां लक्ष्‍मी का प्रतीक बताया गया है। मां लक्ष्‍मी के पूजन में नारियल का होना बहुत जरूरी माना जाता है।

अशुभ नहीं है खराब नारियल

यदि पूजा में चढ़ाया गया आपका नारियल खराब निकल जाए तो इसका मतलब अशुभ नहीं बल्कि शुभ होता है। खराब नारियल को शुभ मानने के पीछे एक कारण छिपा है।

भगवान ने कर लिया ग्रहण

मान्‍यता है कि अगर पूजा में चढ़ाया गया नारियल खराब निकल जाए तो उसे भगवान ने ग्रहण कर लिया है। इसी कारण से वो अंदर से पूरा सूख गया है। इसके अलावा ये किसी मनोकामना के पूर्ण होने का संकेत भी माना जाता है। इस समय आप अपने ईश्‍वर से जो भी मनोकामना मांगते हैं वो जरूर पूरी होती है। इसलिए अब अगर पूजा में रखा गया आपका नारियल सूखा या खराब निकल गया है तो समझ जाएं कि भगवान ने उसे प्रसाद के रूप में स्‍वीकार कर लिया है।

प्रसाद में बांट दें

अगर आपका नारियल सही निकलता है तो आप उसे फोड़कर वहां उपस्थि‍त लोगों में प्रसाद के रूप में उसे वितरित कर दें। पूजा में ऐसा करना शुभ माना गया है। नारियल के अलावा किसी भी तरह की मिठाई को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। किसी भी तरह के पूजन के बाद प्रसाद बांटना जरूरी माना गया है।

मां लक्ष्‍मी का प्रतीक

जैसे कि हमने पहले भी बताया कि नारियल को मां लक्ष्‍मी का प्रतीक माना गया है और उनकी पूजा में नारियल रखना आवश्‍यक है। शास्‍त्रों में भी वर्णन है कि किसी भी तरह के पूजन में श्रीफल यानि नारियल जरूर रखना चाहिए। नारियल, पूजन की महत्‍वपूर्ण सामग्री है। जो लोग पैसों की कमी से परेशान हैं उन्‍हें पूजन में नारियल जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर मां लक्ष्‍मी की कपा हमेशा बनी रहती है।

बाधा से करता है दूर

किसी भी शुभ कार्य से पूर्व भी नारियल फोड़ने की रस्‍म निभाई जाती है। ऐसा इसीलिए किया जाता है ताकि वह शुभ कार्य बिना किसी विलंब और बाधा के संपन्‍न हो जाए।

अगर आपके जीवन में कोई समस्‍या है और चाहकर भी आपको उससे छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो आप अपनी समस्‍या के निवारण हेतु AstroVidhi के अनुभवी ज्‍योतिषाचार्यों से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं -: 082852 82851

The post पूजा में खराब निकल जाए नारियल तो समझ जाएं कि आपका होने वाला है ये हाल appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles