Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

आज सूर्य ग्रहण के दौरान ध्‍यान रखें ये बातें

$
0
0

जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्‍वी के बीच आ जाता है तो सूर्य ग्रहण पड़ता है। सूर्य ग्रहण एक या दो मिनट के लिए ही पड़ता है लेकिन इसके पश्‍चात् आंशिक सूर्य ग्रहण रहता है।

भारत जैसे धार्मिक देश में ग्रहण को लेकर कई तरह की मान्‍यताएं प्रचलित हैं जिनका पालन करने से व्‍यक्‍ति को सूर्य ग्रहण के हानिकारक प्रभाव से सुरक्षा मिलती है।

इस बार सूर्य ग्रहण 21 अगस्‍त को पड़ रहा है। ये ग्रहण संयुक्‍त राज्‍य के कुछ देशों में दिखाई देगा लेकिन भारत में इस ग्रहण को देखा नहीं जा सकता है। ये पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और यह 2017 का दूसरा सबसे बड़ा ग्रहण है।

21 अगस्‍त को सूर्यग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात को 9 बजकर 15 मिनट पर शुरु होगा और रात को 2 बजकर 43 मिनट पर खत्‍म होगा।

निकालें अपनी जन्म कुण्डली बिलकुल Free

सूर्य ग्रहण के दौरान क्‍या करें

– ग्रहण के आरंभ होने पर उसकी समाप्ति तक मंत्रों का जाप करें। इस दौरान आप हवन या पूजा आदि भी करवा सकते हैं। महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करना शुभ रहता है।

– ग्रहण के दौरान देवी-देवताओं को स्‍पर्श नहीं किया जाता और ना ही पूजा की जाती है। सूतक के पश्‍चात् स्‍वयं स्‍नान कर देवी-देवताओं पर गंगाजल छिड़कने के बाद ही पूजा करें।

– ग्रहण काल के दौरान अपने ईष्‍ट देव का नाम स्‍मरण करें। गायत्री मंत्र का जाप करें।

राशिनुसार अपना दैनिक राशिफल पढ़ें 

सूर्य ग्रहण के बाद क्‍या करें

– सूर्य ग्रहण के पश्‍चात् स्‍नान करना आवश्‍यक है। संभव हो तो किसी धार्मिक स्‍थल पर जाकर किसी पवित्र नदी एवं तालाब में स्‍नान करें।

– ग्रहण के बाद किसी गरीब एवं जरूरतमंद व्‍यक्‍ति को दान दें।

– हिंदू धर्म के अनुसार ग्रहण के आरंभ होने के पश्‍चात् चार प्रहर पूर्व भोजन नहीं करना चा‍हिए।

– ग्रहण के बाद मंदिर में स्‍थापित देवी-देवताओं, तुलसी के पौधे पर गंगाजल छिड़कें।

धन लाभ और सुखी जीवन के लिए अभिमंत्रित रुद्राक्ष धारण करें 

ग्रहण काल के दौरान इन मंत्रों का करें जाप

ग्रहण काल के दौरान आपको महामृत्‍युंजय मंत्र और सूर्य देव के मंत्र का जाप करना चाहिए।

महामृत्‍युंजय मंत्र इस प्रकार है -:

ऊं त्र्यम्‍बकं यजामहे, सुगन्‍धिं पुष्टिवर्धनं, उर्वारुक्‍मिव बंधनात्, मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात्।।

सूर्य देव का मंत्र इस प्रकार है :

ऊं घृणि सूर्याय नम: ।।

इसके अलावा अगर आपके जीवन में पैसों से संबंधित कोई और परेशानी भी चल रही है या आप किसी अन्‍य मुसीबत की वजह से परेशान हैं तो बेझिझक हमसे कहें। AstroVidhi के अनुभवी ज्‍योतिषाचार्य आपकी हर मुश्किल का समाधान बताएंगें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Fb.com/AstroVidhi/

The post आज सूर्य ग्रहण के दौरान ध्‍यान रखें ये बातें appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles