ये महीना एक नई सौगात लेकर आ रहा है जो है दोस्ती। दोस्ती क्या है, एक ऐसा रिश्ता जो सब रिश्तोंं से बड़ा होता है, आप सिर्फ अपने दोस्त से ही अपने दिल की वो सारी बात कह सकते हैं जो किसी से नहींं कह सकते, दोस्त से आप एक पल मे लड़ते हैं और फिर दूसरे ही पल एक भी हो जाते हैं। दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है जिसमे हम ऊँच-नीच की परवाह नहींं करते और हक़ से सब माँग सकते हैं। माँगना क्या छीन सकते हैं।अगर आपके पास कोई रिश्ता नहींं और सिर्फ दोस्त है तो आप समझें कि उस दोस्त के रूप मे आपके पास सबसे कीमती नगीना है। भगवान के पास भी सुदामा के जैसा एक दोस्त रुपी नगीना था, जिसके चरण उन्होंने अपने आसुँऔ से धोए थे और उसको अपना सब कुछ दे दिया था। मैं अपने दोस्त के लिये कुछ लाइन कहना चाहूंगींं- “खामोश रात के पहलू मेंं सितारे ना होते, इन रुखी आँखो मे रंगीन नजारे ना होते, यकीन मानेंं हम भी न करते परवाह, अगर आप जैसे दोस्त हमारे ना होते।” दोस्ती के लिये कुछ भी कहा जाये कम हैं। फ्रेंडशिप डे पर आप भी कुछ न कुछ उपहार देना चाहेंगे तो मैं आपको बताती हूं कि क्या दें -:
मेष : आप तो खुद दोस्तोंं के दोस्त हैं आप लाल रंग का बैंड दो साथ में एक चाकॅलेट भी देना।
वृष्भ : आपकी दोस्ती मे भावुकता रहती है, आप अपने दोस्त को सफेद रंग का बैंड देना साथ मेंं मीठे रसगुल्ले भी खिलायेंं आपकी दोस्ती और भी गहरी होगी।
क्या होने वाले हैं उत्तर प्रदेश में दंगे ? पढ़िए यहाँ
मिथुन : आप अपने दोस्त को हरे रंग का बैंड देना, साथ मे फूल भी दें तो रिश्ता महकेगा।
कर्क : आप अपने दोस्त को इस दिन चमकीला बैंड देना ।
सिंह : आप अपने दोस्त को इस दिन नारंगी रंग का बैंड देना, साथ मे एक परफ्यूम भी देना।
क्या बदलना चाहते हैं अपनी दोस्ती को प्यार में ? जानिये कैसे .
कन्या : आप अपने दोस्त को इस दिन पीला और हरे रंग का बैंड देना, साथ मे एक टी- मग भी देना।
तुला : आप तो माहिर है दोस्ती निभाने मेंं, परंतु याद रखेंं सभी दोस्त नहींं होते कोई खास ही होता है। आप अपने दोस्त को सफेद बैंड दे साथ मे एक इत्र भी देंं।
वृश्िचक : आप अपने दोस्त को लाल रंग का बैंड देंं,साथ मे एक टैडी भी देंं, आप अपने दोस्त को किसी तरह का दबाव न डालेंं नहींं तो ये दोस्ती उसके लिए घुटन बन जाएगी।
दीजिये अपने दोस्त को एक अनुपम तोहफा . यहाँ खरीदिये .
धनु : आप अपने दोस्त को पीले रंग का बैंड देंं, याद रखना दोस्त से झगडा न करना।
मकर : आप अपने दोस्त को एक पीले व हरे रंग का बैंड देना,साथ मेंं एक फोटो फ्रेम भी देना।
कुंभ : आप सफेद रंग का बैंड देना, साथ मे एक पैन भी जरूर देना जिससे आपकी दोस्ती गहरी होगी।
मीन : आप अपने दोस्त को इस दिन पीले गोल्डन रंग का बैंड देना, आपका दोस्त कुछ नाराज लग रहा है |
The post इस बार फ्रेंडशिप डे पर क्या करें क्या नहीं appeared first on AstroVidhi.