वर्ष 2018 में शनि, वृश्चिक राशि में और 11 अक्टूबर तक गुरु तुला राशि में रहेगा और इसके बाद वह वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहु-केतु, कर्क और मकर राशि में विराजमान रहेंगें।
मई से लेकर नवंबर तक मंगल मकर राशि में रहने वाला है और इस वजह से कई लोग परेशान तो कई लोग खुश रहने वाले हैं।
कुंभ राशि की लव लाइफ 2018
प्रेम से संबंधित ग्रह आपके पक्ष में है इसलिए इस साल प्यार आपे जीवन में खुशियां लेकर आएगा। इस साल आपकी लव लाइफ अच्छी रहने वाली है।
कोई नया रिश्ता बना सकते हैं और अगर पहले से ही किसी रिश्ते में हैं तो इस साल आपका रिश्ता एक कदम आगे बढ़ सकता है। अपनी उम्र से बड़े या छोटे शख्स के साथ संबंध बन सकते हैं। इस साल दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ संबंध बनने की भी संभावना है।
गुरु की दशा में प्यार का पूरा साथ मिलेगा। रिश्तों में शांति और सुख बना रहेगा। किसी को प्रपोज़ करने की सोच रहे हैं तो इस साल आपको जवाब हां में मिल सकता है।
शनि की पंचम भाव पर दृष्टि है और इस वजह से आपकी लव लाइफ में परेशानियां खड़ी होंगीं। बारहवें और पहले भाव का योग आपके रिश्तों में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा।
मंगल की दशा से गुज़र रहे हैं तो भी आपको केतु के बारहवें भाव में होने तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस समय आपको धैर्य से काम लेना है।
राहु की दशा में दिल टूट सकता है। रोमांस में आपका ज्यादा ध्यान नहीं रहेगा। रोमांस से ज्यादा करियर पर ध्यान देंगें। पार्टनर ढूंढ रहे हैं तो इस समय आपके साथ धोखा हो सकता है इसलिए संभलकर रहें।
अन्य दशा के स्वामी के राहु, केतु और मंगल के नक्षत्र में गोचर करने पर आपकी लव लाइफ पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा।
कुंभ राशि की लव लाइफ
- प्रेम संबंधों के लिए ये साल अच्छा साबित होगा।
- लव लाइफ में सुख-शांति बनी रहेगी।
- गुरु की दशा में ज्यादा लाभ मिलेगा।
- राहु की दशा आपको परेशान कर सकती है।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page
The post साल 2018 कुंभ राशि के लिए लेकर आ रहा है प्यार भरी खुशियां appeared first on AstroVidhi.