Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

गुंजा के प्रयोग से बढ़ सकता है पति-पत्‍नी के बीच प्रेम, हर मुश्किल होगी आसान

$
0
0

अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और उसे पाना चाहते हैं तो इस कार्य को पूरा करने में तंत्र शास्‍त्र का चमत्‍कारिक उपाय लाल गुंजा आपकी मदद कर सकती हैं। गुंजा दो प्रकार की होती है लाल गुंजा और काली गुंजा

गुंजा एक प्रकार की लता की बीज है जिसका प्रयोग प्राचीन काल से तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता रहा है। गुंजा मे वशीकरण की अद्भुत शक्‍ति होती है। इससे आप अपने शत्रु तक को वश में कर सकते हैं।

गुंजा के लाल और काले रंग के बीज होते हैं और इसके अलावा गुंजा की जड़ भी उपयोगी होती है। लाल गुंजा माला से आपकी लव लाइफ में खुशियां आ सकती है और आप अपने शत्रुओं को वश में भी कर सकते हैं।

आइए जानते हैं लाल गुंजा के लाभ -:

अगर आपके बच्‍चे को बार-बार नज़र लग रही है तो आपको उसे बुरी नज़र से बचाने के लिए उसके हाथ में गुंजा का ब्रेसलेट पहना देना चाहिए। इससे बच्‍चों पर किसी की बुरी नज़र का असर नहीं होता है।

काली गुंजा का महत्‍व

काले रंग की गुंजा को बहुत खास माना गया है। कहते हैं कि जिस व्‍यक्‍ति के पास ये गुंजा होती है अगर उस पर कोई विपत्ति या परेशानी आने वाली हो तो इसका रंग अपने आप ही बदल जाता है।

अभिमंत्रित गुंजा प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें

इस दिन करें उपाय

अगर आप किसी को वशीभूत करना चाहते हैं या‍ किसी से अपनी बात मनवाना चाहते हैं तो उसके कपड़ों में गुंजा के दाने अभिमंत्रित करके रख दें। जब तक ये दाने उस व्‍यक्‍ति के कपड़े में बंधे रहेंगें तब तक वह आपका विरोध नहीं करेगा या आपके ऊपर मोहित रहेगा। आपको ये उपाय दीवाली, ग्रहण, होली, पूर्णिमा और अमावस्‍या के दिन ही करना है।

काली गुंजा का उपाय

अपने जीवनसाथी को आकर्षित करने के लिए भी काली गुंजा का प्रयोग किया जा सकता है। जिसे आप प्‍यार करते हैं उसका नाम लेते हुए मिट्टी के एक दीपक में शहद डालकर उसमें गुंजा के पांच दाने रख दें। अब जिस व्‍यक्‍ति को आप अपने वश में करना चाहते हैं या जिसे आकर्षित करना चाहते हैं उसे कपड़ों में गुंजा के दाने अभिमंत्रित करके रख दें। सामूहिक वशीकरण के लिए गुंजा की माला का प्रयोग किया जाता है।

अभिमंत्रित गुंजा माला प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें

गुंजा के बारे में खास बात

गुंजा की सबसे खास बात ये है कि साफ मन और सकारात्‍मक भाव से इसका प्रयोग किए जाने पर ही ये अपना असर दिखाती है। किसी के अनिष्‍ट की आकांक्षा रखने पर ये बुरा असर दिखाने लगती है।

अभिमंत्रित गुंजा प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें

The post गुंजा के प्रयोग से बढ़ सकता है पति-पत्‍नी के बीच प्रेम, हर मुश्किल होगी आसान appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles