कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु अपने नींद से जागने वाले हैं। चार्तुमास यानि चार महीनों के बाद भगवान विष्णु 31 अक्टूबर को निद्रा से उठने वाले हैं। इस दिन को देवप्रबोधिनी एवं एकादशी कहा जाता है। इस बार एकादशी मंगलवार के दिन पड़ रही है जोकि अत्यंत शुभ है।
इस शुभ अवसर पर यदि कुछ उपाय किए जो उनसे विशेष फल की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में एकादशी के दिन को बेहद शुभ माना गया है इसलिए इस दिन आप अपनी किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए उपाय कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि मंगलवार की एकादशी को किन उपायों से आप अपनी सोई किस्मत को चमका सकते हैं।
Wear Energized Rudraksha to live healthy and wealthy
एकादशी का उपाय
देवउठनी पर दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस उपाय से आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति और भगवान विष्णु प्रसन्न होंगें।
भोग में क्या लें
भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है इसलिए उनके पूजन में पीले रंग का प्रयोग अधिक करें। एकादशी के दिन विष्णु जी को खीर, पीले रंग की मिठाई और पीले फलों का भोग लगाए।
धन लाभ के लिए क्या करें
इस दिन धन लाभ की कामना करने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ उनकी पत्नी माता लक्ष्मी का पूजन करने से धन का लाभ होता है और धन से जुड़ी सभी मुश्किलें दूर होती हैं।
तुलसी पूजन
देवउठनी की शाम को तुलसी के पौधे के आगे गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं। भगवान विष्णु ने शालिग्राम रूप में तुलसी जी से विवाह किया था इसलिए भगवान विष्णु के साथ तुलसी पूजन भी किया जाता है किंतु मां लक्ष्मी के साथ तुलसी पूजन ना करें।
एकादशी पर करें ये काम
इस दिन गाय के कच्चे दूध से भगवान विष्णु जी को स्नान करवाएं और पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। माना जाता है कि पीपल के पेड़ में विष्णु जी वास करते हैं इसलिए एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की पूजा भी महत्वपूर्ण है।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page
The post कल एकादशी के दिन ये छोटे से उपाय चमका सकते हैं आपकी किस्मत, मिल सकती है नौकरी appeared first on AstroVidhi.