सभी जानते हैं कि ज्योतिषीय कारणों की वजह से भी किसी जातक के विवाह में देरी आ सकती है। अगर किसी की बेटी की शादी में बार-बार कोई रुकावट या बाधा आ रही है तो शादी से संबंधित ग्रह योगों के उपाय करवाने से शादी के लिए अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न की जा सकती हैं।
तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताते हैं कि जिनकी मदद से आपकी बेटी के विवाह की बाधाएं दूर होंगीं।
कुंडली दिखाएं
कोई अच्छा वर ना मिल पाने का संबंध लड़की की कुंडली से होता है। कुंडली देखकर पता करें कि किस ग्रह या योग की वजह से योग्य वर नहीं मिल पा रहा है। विवाह में बाधा उत्पन्न करने वाले ग्रहों की पहचान कर उस ग्रह से संबंधित व्रत, दान, जप आदि करवाएं। पितृों की शांति करवाएं।
हल्दी का जल चढ़ाएं
अगर आप सुयोग्य वर पाना चाहती हैं तो गुरुवार के दिन हल्दी मिले जल को केले के पेड़ पर चढ़ा दें। इसके आगे घी का दीपक जलाएं और गुरु के मंत्र – ऊं ऐं क्लीं बृहस्पतये नम: का जाप करें। गुरुवार के दिन केलों का सेवन ना करें।
इस तरह सोएं
सुयोग्य वर की कामना करने वाली कन्याओं को घर की वायव्य दिशा में सोना चाहिए।
Wear Energized Rudraksha to live healthy and wealthy
इन मंत्रों का करें जाप
- 11 गुरुवार तक ऊं लीं विश्वासुर्नाम गंधर्व: कन्यानामधिपति: लभामि। देवदत्तो कन्यां सुरूपां सालकारां तस्मै विश्वासवै स्वाहा।। का जाप करें।
- शीघ्र विवाह हेतु ऊं ह्नीं कुमाराय नम: स्वाहा मंत्र का जाप करें। सात सोमवार तक नियमित पारद शिवलिंग के पास बैठकर इस मंत्र का जाप करें। सोमवार को 21 माला मंत्र का जाप करने से लाभ होगा।
इन उपायों की मदद से आप अपने लिए सुयोग्य वर पा सकती हैं।
The post सुयोग्य वर पाने के लिए हर लड़की कर सकती है ये उपाय appeared first on AstroVidhi.