हर नया सप्ताह कुछ उम्मीदें और आशाएं लेकर आता है। साल का दूसरा सप्ताह भी किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए सामान्य फल लेकर आएगा। आइए जानते हैं ये सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा।
मेष राशि
इस सप्ताह आप ऊर्जा से भरपूर रहने वाले हैं। इस समय परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा जिससे आप अपनी बचपन की यादों में खोए रहेंगें। आपकी किस्मत के सितारे पूरी तरह से आपका साथ देते नजर आएंगें। वाहन चलाते समय सावधान रहें। आपके कार्यक्षेत्र से जुड़े दोस्तों के कारण आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं। इस समय किसी से भी सहायता की उम्मीद न करें।
वृषभ राशि
भाग्य का साथ मिलेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में जीत हासिल होगी। इस समय आपके शत्रु कमजोर नजर आएंगें। अगर आपको कोई कार्य दिया गया है तो उसे जल्दबाजी में न करें। आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मन में नए विचार आएंगें। कार्य में आ रही रूकावटों के कारण आपका मन उदास रहेगा।
मिथुन राशि
कोई पुराना उधार वापस कर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। इस समय आप चीजों को अपने पक्ष में कर पाएंगें। कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें। हो सकता है इस समय कोई बुजुर्ग आपकी कोई फैसला लेने में मदद करे। खानपान की आदतों पर नियंत्रण रखें अन्यथा बीमार पड़ सकते हैं।
कर्क राशि
यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहने वाला है। परिवार के साथ समय बिताने की सोच सकते हैं। कार्यक्षेत्र और परिवार से जुड़ी समस्याओं के सुलझने के आसार हैं। अपने पार्टनर के साथ किसी भी गंभीर मुद्दे पर बात करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। कार्यक्षेत्र में किसी अजनबी का साथ मिलेगा। कुल मिलाकर आप इस सप्ताह का भरपूर आनंद उठाएंगें।
सिंह राशि
कार्य के समय पर पूर्ण न होने के कारण धबराएं नहीं बल्कि शांत रहकर कार्य पर ध्यान दें। स्वार्थी लोगों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। अपने मन की बात किसी से शेयर करें अन्यथा आप बेकार की चीजों पर विचार करते रहेंगें। अपने लक्ष्य को पाने के लिए और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। आपके पार्टनर की सेहत बिगड़ सकती है, ध्यान रखें।
कन्या राशि
इस समय आपका ध्यान बार-बार भटक सकता है इसलिए अपने दिमाग को शांत रखें और एक चीज पर ध्यान लगाएं। परिवार से अपनी इच्छानुसार सहयोग प्राप्त नहीं होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है एवं पूर्व में लिए गए निर्णयों के कारण आपको फायदा होगा।
तुला राशि
आने वाले कुछ दिनों में आपको कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। छात्रों का यह सप्ताह काफी अच्छा जाने वाला है। कहीं पर निवेश करने की सोच रहें हैं तो पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। कुछ भी ऐसा न खाएं जो आपको बीमार बना सकता है।
वृश्चिक राशि
आर्थिक फायदा होने के संकेत हैं लेकिन ज्यादा उत्याहित न होने की सलाह दी जाती हैव्यवहार में सौम्यता लाएं। आपके जिद्दी स्वभाव के कारण पार्टनर के साथ बहस हो सकती है। अपनी प्यार भरी बातों से अपने पार्टनर का मूड बदलने की कोशिश करें। छात्रों को अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है।
धनु राशि
विपरीत परिस्थिति में भी घबराएं नहीं, मन को शांत रखें। अपनी ईमानदारी पर अडिग रहें। यदि पूर्व में किसी से लड़ाई हुई है तो यह सप्ताह उसे सुधारने का अच्छा मौका लेकर आया है। विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने की सलाह दी जाती है। खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी जिस कारण आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।
मकर राशि
प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में सकारात्मकता बनी रहेगी। नौकरी कर रहे जातक अपने काम में अत्यंत व्यस्त रहेंगें। कोई आपके मज़ाक का बुरा मान सकता है। अत: सोच-समझकर बोलें। बिना सोचे-समझे किसी के ऊपर पैसे खर्च न करने की सलाह दी जाती है।
कुंभ राशि
परिवार और दोस्तों के साथ चल रही अनबन अब खत्म हो सकती है। भाई-बहनों का साथ मिलेगा। बिजनेस में किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए यह सही समय नहीं है। किसी से भी पैसे उधार न लें। जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
मीन राशि
किसी भी कार्य को सावधानीपूर्वक करें अन्यथा किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं। फिजूलखर्च को नियंत्रित करने की सलाह दी जाती है। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा लेकिन कुछ समस्याएं और बहस आपके अच्छे-खासे रिश्ते को ग्रहण लगा सकते हैं।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page
The post इस सप्ताह इन राशियों के करियर में आएगा कोई बड़ा बदलाव appeared first on AstroVidhi.