Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

इस आसान तरीके से जान सकते हैं आप अमीर बनेंगें या नहीं

$
0
0

हर कोई अमीर बनने का सपना देखता है लेकिन ये तो आप भी जानते हैं कि हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। कभी किस्‍मत का साथ नहीं मिल पाता तो कभी प्रयासों की कमी की वजह से अमीर बनने का सपना अधूरा ही रह जाता है। कुंडली का धन भाव अपको अमीर बनाने की शक्‍ति रखता है।

ज्‍योतिष के अनुसार कुंडली में अमीर बनने का योग हो तो कोई जातक आसानी से अमीर बन सकता है। अमीर लोगों की कुंडली में कुछ विशेष योग होते हैं जो व्‍यक्‍ति को धनवान बना देते हैं। आज हम आपको कुंडली के इन्‍हीं योगों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपकी कुंडली में भी ये योग बन रहे हैं तो आप भी अपने जीवन में भाग्‍य के साथ से अमीर बन सकते हैं।

धन का भाव

जन्‍मकुंडली का दूसरा भाव धन का भाव होता है और इस भाव को देखकर ही जातक की आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है। इस भाव से जान सकते हैं कि व्‍यक्‍ति को पैसा, खजाना, सोना, हीरा, चांदी आदि मिलेगा या नहीं। इकसे अलावा इस भाव से जातक के पास कितनी स्‍थाई संपत्ति जैसे घर, भवन, जायदाद होगी ये भी पता किया जा सकता है।

धन भाव में शुभ ग्रह

अगर आपकी कुंडली के धन भाव में कोई शुभ ग्रह बैठा है या शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ रही है तो आपको अपने जीवन में धन की प्राप्‍ति अवश्‍य होगी। इन्‍हें किस्‍मत का पूरा साथ मिलता है।

भाग्‍य का साथ पाने के लिए करें ये उपाय

धन भाव पर चंद्रमा का प्रभाव

कुंडली में बुध द्वितीय भाव में हो और उस पर चंद्रमा की दृष्टि हो तो वह व्‍यक्‍ति गरीब बनता है। ऐसे लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी पैसा नहीं मिल पाता है। वहीं अगर इस भाव में चंद्रमा हो तो वह व्‍यक्‍ति बहुत धनवान बनता है और उसे अपने जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।

धन भाव में चंद्रमा

अगर कुंडली के दूसरे भाव में चंद्रमा अकेला बैठा हो या कोई भी ग्रह उससे द्वितीय या द्वादश ना हो तो उस व्‍यक्‍ति को आजीवन गरीबी और दरिद्रता में ही जीना पड़ता है। इन्‍हें बहुत ज्‍यादा मेहनत करने के बाद कुछ हासिल होता है लेकिन ये ज्‍यादा पैसा नहीं बचा पाते हैं।

अन्‍य मुख्‍य बिंदु

  • दूसरे भाव पर किसी पाप ग्रह की दृष्टि पड़ रही हो तो व्‍यक्‍ति धनवान बनता है।
  • सूर्य और बुध दोनों साथ में दूसरे भाव में बैठे हों तो उस जातक के पास पैसा नहीं टिकता है।
  • दूसरे भाव के चंद्रमा पर नीचे के बुध की दष्टि पड़ रही हो तो उस व्‍यक्‍ति के परिवार का धन समाप्‍त हो जाता है।

Janam Kundali Software

धनवान बनने के लिए करें ये उपाय

  • सोमवार के दिन व्रत रखें आर भगवान शिव की पूजा करें।
  • सोमवार के दिन अनामिका उंगली में सोने, चांदी या तांबे की अंगूठी धारण करें।
  • रोज़ शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और चावल चढ़ाएं।
  • पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की पूजा करें।
  • श्रीसूक्‍त या श्री लक्ष्‍मीसूक्‍त का पाठ करें।
  • कनकधारा स्‍तोत्र का पाठ करें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

The post इस आसान तरीके से जान सकते हैं आप अमीर बनेंगें या नहीं appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles