Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

ज्योतिष से इस तरह जान सकते हैं कब और कहां होगी आपकी शादी

$
0
0

हिंदू धर्म में विवाह संस्‍कार को बहुत पवित्र और जन्‍मों-जन्‍मांतर का रिश्‍ता माना गया है। इस पवित्र बंधन में बंधने के बाद दो लोग हमेशा के लिए एक हो जाते हैं और फिर उनका भविष्‍य और वर्तमान एक-दूसरे से जुड़ जाता है। हिंदू शास्‍त्रों में विवाह को संपन्‍न करवाने के लिए कई रीति-रिवाज़ बनाए गए हैं।

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार विवाह कब होगा, कैसे होगा और किससे होगा ये सब हमारी जन्‍मकुंडली में बैठे ग्रहों पर निर्भर करता है। ग्रहों का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है और हम कब क्‍या कर रहे हैं और हमारा विवाह किससे होगा या विवाह के पश्‍चात् तलाक हो जाएगा या फिर हमें वैवाहिक सुख मिल पाएगा या नहीं, ये सब हमारी जन्‍मकुंडली के ग्रहों पर निर्भर करता है।

Buy Sulemani hakik

कब होगी शादी

कई लोगों की शादी कम उम्र में ही हो जाती है तो कुछ लोगों को अपना जीवनसाथी देर से मिलता है जिस वजह से उनका मन परेशान रहता है। हर किसी के मन में ये सवाल जरूर आता है कि उनकी शादी कहां और कब होगी। जैसा कि हमने पहले भी आपको बताया कि ज्‍योतिषशास्‍त्र की मदद से आप जान सकते हैं कि आपकी शादी कब होगी। इस बात को लेकर ज्‍योतिष में कुछ बिंदु निर्धारित किए गए हैं जिससे आप जान सकते हैं कि आपकी शादी कब और कहां होगी। इसके अलावा ये भी पता लगाया जा सकता है कि आपकी शादी घर से कितनी दूरी पर होगी।

तो चलिए जानते हैं विवाह से संबंधित इन बातों के बारे में…

विवाह का भाव

जन्‍मकुंडली का सातवां भाव विवाह एवं प्रेम का कारक है। इसके अलावा ये भाव पत्‍नी, ससुराल और गुप्‍त व्‍यापार के लिए भी माना जाता है। अगर इस भाव को कोई पापग्रह देख रहा है, उसमें कोई अशुभ राशि बैठी है या ऐसा कोई योग बन रहा है तो उस स्‍त्री का जीवनसाथी चरित्रहीन होता है।

अगर किसी स्‍त्री की कुंडली के सप्‍तम भाव में पाप ग्रह है या कोई शुभ ग्रह की दृष्टि नहीं पड़ रही है तो उस स्‍त्री के पति की मृत्‍यु जल्‍दी हो जाती है या वो ही अपने पति की मौत का कारण बनती है।

Janm Kundali

सप्‍तम भाव से जानें विवाह के योग

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार जन्‍मकुंडली में 12 भाव होते हैं और ये भाव किसी ना किसी तरह हमारे जीवन से संबंधित होते हैं। कुंडली का सप्‍तम भाव विवाह का कारक होता है। आपका विवाह किससे होगा, कब होगा और आपका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, ये सब आपकी कुंडली में सप्‍तम भाव की स्थिति पर निर्भर करता है।

घर से कितनी दूरी पर होगी शादी

अगर किसी जातक की कुंडली के सातवे भाव यानि की विवाह के घर में वृषभ, सिंह, वृश्‍ि और कुंभ राशि बैठी है तो उस व्‍यक्‍ति की शादी अपने घर से 90 किलोमीटर के दायरे में होगी। वहीं अगर यहां पर चंद्र, शुक्र और गुरु बैठे हैं तो ऐसे में लड़की की शादी अपने ही घर के आसपास होती है।

कुंडली के सप्‍तम भाव में मेष, कर्क, तुला और मकर राशि स्थित है तो आपकी शादी 200 किमी के अंदर होगी। इस भाव में मिथुन, कन्‍या, धनु या मीन राशि है तो शादी घर से 80 से 100 किमी की दूरी पर होती है।

Free Rudraksha Calculator

किस उम्र में होगा विवाह

अगर आपकी जन्‍मकुंडली के सातवे भाव में बुध या कोई पाप ग्रह जैसे राहु, केतू, मंगल शनि से दृष्‍ट या इने साथ ना हो तो ऐसे में आपका विवाह 22 साल की उम्र से पहले ही हो जाता है। वहीं सप्‍तम भाव में बुध बैठा हो तो उस जातक का विवाह 22 से 25 साल की उम्र में होता है। अगर राहु या शनि का प्रभाव हो तो 27 की उम्र में विवाह होता है।

अगर आपके पास आपकी जन्‍म कुंडली नहीं है तो आप AstroVidhi पर निशुल्‍क कुंडली स्‍वयं बना सकते हैं और अपनी कुंडली में विवाह योग को देख सकते हैं। वहीं अगर आपके विवाह में अनावश्‍यक देरी आ रही है या आपको वैवाहिक सुख नहीं मिल पा रहा है तो आप AstroVidhi के ज्‍योतिषाचार्यों की मदद भी ले सकते हैं।

Buy Tulsi mala

हम सभी जानते हैं कि विवाह एक महत्‍वूपर्ण और पवित्र बंधन है और अगर इस रिश्‍ते को लेकर आपके मन में कोई भी दुविधा या सवाल है तो आप नीचे बताए गए नंबर पर कॉल करके ज्‍योतिषाचार्य औरं पंडित जी से बात कर अपनी समस्‍या का समाधान पा सकते हैं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post ज्योतिष से इस तरह जान सकते हैं कब और कहां होगी आपकी शादी appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles