Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

चन्द्र शक्ति माला के अद्भुत चमत्कार के बारे में नहीं जानते होंगे आप

$
0
0

चंद्रमा का रत्न मोती और भगवान् शिव के गुणों से भरपूर पंच मुखी रुद्राक्ष जिसके देवता स्वयं बृहस्‍पति देव है इनके मेल से बनी है यह चन्द्र शक्ति माला जो बहुत ही अद्भुत और प्रभावकारी है। इस माला को धारण करने से जातक चन्द्र देव और भगवान शिव के गुणों को अवश्य ही प्राप्‍त करता है।

यह एकमात्र ऐसी माला है, जिस पर भगवान शिव के साथ माँ लक्ष्मी, भगवान विष्णु, भगवान गणेश, सूर्य भगवान व शक्ति की प्रतीक माँ भगवती की असीम कृपा होती है।

chandra-shakti-mala-benefit

मान्‍यता है कि रुद्राक्ष एक रक्षा कवच के रूप में कार्य करता है, जो आपको हर मुसीबत से बचाए रखता है। वही मोती मन को स्थिरता प्रदान करता है, मोती चन्द्र देव को अतिप्रिय है। धन प्राप्‍ति के लिए माँ लक्ष्‍मी के मंत्रों का जाप भी चन्द्र शक्ति माला से ही किया जा सकता है। मान्‍यता है कि चन्द्र शक्ति माला से जाप करने से माँ लक्ष्‍मी शीघ्र ही प्रसन्‍न होती हैं।

कैसे बनती है चन्द्र शक्ति माला

यह लाभकारी माला मोती और पंच मुखी रुद्राक्ष के दाने बराबर मात्रा में लेकर 54+54=108 (एक सुमेरू) के साथ पिरोई जाती है, जो की बहुत ही लाभकारी और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाली होती है।

क्यों और किसे धारण करनी चाहिए चन्द्र शक्ति माला

भगवान शिव के स्‍वरूप रुद्राक्ष के साथ चन्द्र देव का अति प्रिय रत्न मोती इनके संगम से बनी यह माला जीवन को समृद्धि के साथ-साथ धन, वैभव और हर मुसीबत से बचाने का काम करती है, यह माला कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है, इसका कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं होता, तो देर किस बात की माँ लक्ष्‍मी को शीघ्र ही प्रसन्न करने के लिए  AstroVidhi से तुरंत यह माला ऑर्डर करे, लाभ अवश्य होगा।

सुख-समृद्धि की प्राप्ति – यह माला बहुत ही अद्भुत और चमत्कारिक है, इसको धारण करने के कुछ समय बाद ही घर में रुपए-पैसे का आगमन होने लगता है। घर में धन-धान्य की कमी महसूस नहीं होती, घर में ख़ुशी का वातावरण रहता है। अगर किसी कारणवश आपकी घर की सुख-शांति- समृद्धि चली गयी है या घर में हमेशा कलह रहता है तो देर न करते हुए तुरंत ही इस माला को धारण करे इस माला के प्रभाव से आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति अवश्य होगी।

चन्द्र शक्ति माला

स्वास्थ्यवर्धक – जो भी जातक अपने अस्वस्थ स्वास्थ्य के कारण परेशान है या आए दिन जिसका स्वास्थ्य खराब रहता हो, ब्लड प्रेशर, हृदय, एवं आंखों से संबंधित बीमारी से पीड़ित हो, ऐसे जातक को बिना विलम्ब किए इस माला को पहनना चाहिए बहुत ही शीघ्र इसका असर आपको देखने को मिलता है।

मानसिक तनाव से छुटकारा – आज प्रत्येक व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजर रहा है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में यही तनाव हमारे आर्थिक, शारीरिक और गृहस्थ जीवन पर अपना नकारात्मक प्रभाव डालता है, जिसके कारण हम खुल कर मौजमस्ती में जीवन व्यतीत नहीं कर पाते, इसका बुरा असर हमारे कामकाज पर भी पड़ता है, अगर ऐसी स्थिति से आप गुजर रहे है और मानसिक तनाव से छुटकारा पाना चाहते हो तो तुरंत ही चन्द्र शक्ति माला धारण करे, लाभ अवश्य होगा।

पारिवारिक सुख में वृद्धि – चन्द्र शक्ति माला परिवार को जोड़ने का काम करती है। समय का अभाव कहिये या अन्य कोई कारण हो, किसी के पास समय नहीं है अपनों के साथ समय व्यतीत करने का परन्तु चन्द्र शक्ति माला में वह शक्ति है जो परिवार में परस्पर स्नेह उत्पन्न कर परिवार में एकजुटता लाने का इसलिए समय न गंवाते हुए पारिवारिक सुख की प्राप्ति के लिए यह माला अवश्य धारण करें।

Chandra-Shakti-Mala

व्यवासय/कामकाज में सहायक – हम सभी जानते है की आज के समय में नौकरी हो या अपना व्यवसाय हो, हर जगह प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति दूसरे को पछाड़कर स्वयमं आगे बढ़ने का प्रयास करता है, ऐसे मे मन की शांति और अपने पर नियंत्रण रखना बहुत जरुरी है, तभी जातक को कामयाबी मिलती है इसलिए देर न करते हुए यह चन्द्र शक्ति माला अवश्य धारण करे यह विपरीत स्थिति से आपका बचाव करती है तथा कामकाज में बहुत ही सहायक होती है।

बच्चों की रक्षा के लिए – इस माला में अद्भुत जादुई गुण होने के कारण यह बच्चों को बुरी नज़र तथा नकारात्मक ऊर्जा से हमेशा बचाती है। इसके प्रभाव के कारण बच्चे किसी भी काम को अच्छे से ध्यान लगाकर कर सकते हैं। पढाई-लिखाई में मन लगता है। एकाग्रता बढ़ती है। बुरी संगति से बच्चों का बचाव होता है, इसलिए देर न करते हुए यह माला बच्चों को अवश्य पहनानी चाहिए।
इसे धारण करने से चन्द्र देव के साथ साथ आपको बृहस्‍पति देव की कृपा तो मिलती ही है साथ ही उनसे संबंधित दोष भी समाप्‍त हो जाते हैं।

Chandra shakti mala

कहाँ से ले यह चन्द्र शक्ति माला

AstroVidhi से आप यह चन्द्र शक्ति माला ले सकते है। इस चमत्कारिक माला को हमारे अनुभवी पंडितजी सूरज शास्त्री द्वारा अभिमंत्रित करने के बाद ही आपके पास भेजा जाएगा, जिससे आपको शीघ्र अति शीघ्र इस माला का पूर्ण लाभ मिल सके और यह माला आपके जीवन को समृद्धि के साथ-साथ खुशियों से भी भर सके।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post चन्द्र शक्ति माला के अद्भुत चमत्कार के बारे में नहीं जानते होंगे आप appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles