रियो ओलंपिक का आगाज़ हुए 12 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अब तक भारत की झोली में कोई बड़ी जीत नहीं आई है। भारतीय खिलाडियों के हाथ लगातार हार लग रही है। ऐसे में चिंता का विषय है कि हर बार ओलंपिक में अपने हुनर का परचम लहराने वाले भारतीय खिलाडियों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें सफलता क्यों नहीं मिल पा रही है। रियो ओलंपिक में भारत की हार का प्रमुख कारण इसकी बदलती ग्रहीय दशा भी है। तो आइए एक नज़र डालते हैं रियो में भारत की हार के लिए जिम्मेदार ग्रहों की दशा पर -:
The post आखिर क्यों गिर रही है ओलंपिक में भारत की साख appeared first on AstroVidhi.