शुभ मुहूर्त और तिथि
हरियाली तीज 23 जुलाई, 2020
तृतीया तिथि – गुरुवार, 23 जुलाई, 2020
तृतीया तिथि प्रारंभ- 19:21 (22 जुलाई 2020 से)
तृतीया तिथि समाप्त- 17:02 (23 जुलाई, 2020 तक)
हरियाली तीज के दिन सौभाग्य, धन तथा सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए करें भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना। हिन्दू धर्म में तीज-त्यौहार मनाने का अपना एक विशेष महत्व है। श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज व्रत करने का विधान है। यह पर्व अविवाहित और विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। हरियाली तीज को कज्जली व्रत, सावन तीज, सिंधरा तीज, छोटी तीज, श्रावणी तीज, अखा तीज के नाम से भी लोग जानते है। इस पर्व को मेहंदी रस्म भी कहते है। यह पर्व मुख्यतः सुहागनों का व्रत है, इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। सुहागन स्रियों के लिए इस व्रत का अत्याधिक महत्व होता है। अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार हरियाली तीज जुलाई या अगस्त के महीने में आती है। हरियाली तीज के इस पावन अवसर पर देश भर में कई जगह मेले लगते है, इस मनोरम क्षण का आनन्द लेने के लिए महिलाएं झूले झूलती है, साज श्रृंगार करती है तथा लोक गीत गाकर इस पर्व को मनाती है। इस पर्व की खासियत यही है की सौन्दर्य और प्रेम का यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
हरियाली तीज का व्रत रखने के पीछे का तथ्य
सावन महीने में आनेवाली तीज यानि हरियाली तीज पर सुहागन महिलाएं एक सफल वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के लिए देवी पार्वती की पूजा आरती, स्तुति करती है और भगवान से प्रार्थना करती है। महिलायें इस दिन का व्रत अपने पतियों के कल्याण, अच्छे स्वास्थ्य, और दीर्घायु की कामना हेतु रखती है। नवविवाहित लडकियाँ तीज उत्सव पर विवाह के बाद अपने पहले सावन के त्यौहार को मनाने के लिए हरियाली तीज के दिन अपने ससुराल से अपने पीहर आती है। गर्मी और रिमझिम बरसात के इस सुहावने मौसम में हरियाली तीज पृथ्वी के नए और मन मोहक दिखने का एक बहुत ही खूबसूरत उत्सव है। इस दिन महिलायें दुल्हन की तरह सजती है, झूले झूलती है, नए-नए वस्र, आभूषण पहनती है, मेहंदी लगाती है, वो नजारा देखने में बहुत ही अद्भुत होता है।
हरियाली तीज और पूजा विधि
इस पर्व की खासियत यही है की सौन्दर्य और प्रेम का यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। शिवपुराण के अनुसार हरियाली तीज का सुहागन स्रियों के लिए बड़ा महत्व है, आइये जानते है इसकी पूजा विधि के बारे में
हरियाली तीज के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद नए वस्त्र धारण करें, उसके बाद मन में पूजा करने का संकल्प लें और ॐ नमः शिवाय, ॐ पार्वत्ये नमः का जाप करना चाहिए। उसके बाद विधि विधान से पूजा आरम्भ करनी चाहिए। पूजा शुरू करने से पूर्व काली मिट्टी से भगवान शिव और माँ पार्वती तथा भगवान गणेश की मूर्ति बनाएं, फिर थाली में सुहाग की सामग्रियों को सजा कर माता पार्वती को अर्पण करें। ऐसा करने के बाद भगवान शिव को वस्त्र चढ़ाएं तथा तीज की कथा सुने या स्वयं पढ़े।
हरियाली तीज के दिन शिव-पार्वती जैसा दाम्पत्य जीवन पाने के लिए धारण करें
1- गौरी-शंकर रुद्राक्ष
हरियाली तीज के पावन अवसर पर दाम्पत्य जीवन के सुख के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करना अति शुभ माना जाता है। इस रुद्राक्ष के प्रभाव से भगवान शिव तथा पार्वती माँ का आशीर्वाद मिलता है, शिव-पार्वती जैसा दाम्पत्य सुख पाने के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष उत्तम है। भगवान शिव और माँ पार्वती का प्रत्यक्ष रूप है गौरी शंकर रुद्राक्ष। साथ ही साथ जिन जातकों के विवाह में किसी तरह की बाधा आ रही है तो उन्हें गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करने से अवश्य ही फायदा पहुंचता है।
अभी गौरी शंकर रुद्राक्ष आर्डर करें
2 – दो मुखी रुद्राक्ष
इस रुद्राक्ष में साक्षात शिव-भगवान तथा देवी पार्वती का वास होता है। इसे अर्धनारीश्वर का स्वरुप भी कहा गया है। दो मुखी रुद्राक्ष को देवेश्वर भी कहा जाता है। यह रुद्राक्ष बहुत ही कल्याणकारी तथा लाभकारी होता है। इस रुद्राक्ष को मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए धारण किया जाता है। ऐसा माना जाता है की रुद्राक्ष शिव का वरदान है, जो संसार के भौतिक दुखों को दूर करने के लिए भगवान शिव ने इस धरती पर प्रकट किया है। हरतालिका या हरियाली तीज के दिन दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने के बाद दाम्पत्य जीवन में मधुरता के साथ सौभाग्य का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
अभी 2 मुखी रुद्राक्ष आर्डर करें
The post हरियाली तीज 2020 जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और व्रत रखने के पीछे का तथ्य appeared first on AstroVidhi.