Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो करें ये काम

$
0
0

किसी न किसी के जीवन में विवाह से संबंधित कोई न कोई परेशानी होती ही है। किसी के विवाह में देरी हो रही है तो किसी के वैवाहिक जीवन में खटपट चल रही है। प्रेम‍ विवाह भी एक बड़ी समस्‍या है। सभी की अलग-अलग परेशानियां हैं। आज हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप अपने विवाह में आ रही बाधाओं को दूर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं उपाय -:

ROSE-QUARTZ-HEART-1465207192रोज़ क्‍वार्ट्ज़ हार्ट पेंडेंट -: यह प्यार का रत्न है। इस पेंडेंट को पहनने से आपकी लव लाइफ की जुड़ी कैसी भी समस्‍या हो निश्‍चित ही दूर हो जाएगी। अगर आपके विवाह में बाधा आ रही है या आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो इस पेंडेंट को पहनें और फिर देखें इसका चमत्‍कार। रोज़ पेंडेंट आपकी लव लाइफ में पॉजिटीविटी लाता है। इससे आपके प्रेम संबंधों में प्यार बढ़ता है और जीवनसाथी की तलाश कर रहे लोगों को भी अपने प्रयासों में सफलता मिलती है।

अभी करें ऑर्डर

Guru Yantra-1469426492गुरु यंत्र – विवाह का होना या वैवाहिक जीवन से संबंधित कोई भी समस्‍या गुरु ग्रह पर निर्भर करती है। यदि आपकी कुंडली में गुरु कमज़ोर है या आपकी कुंडली में गुरु नीच स्‍थान में बैठा है जिसके कारण आपके विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो आपको गुरु यंत्र से बहुत लाभ होगा। विवाह संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए आप गुरु यंत्र को अपने घर में स्‍थापित करें।

अभी करें ऑर्डर

Haldi-Malaहल्‍दी की माला -: इस माला में बृहस्‍पति देव का वास होता है और बृहस्‍पति देव विवाह आदि कार्यों के देवता भी माने जाते हैं। यदि आप बृहस्‍पति देव को प्रसन्‍न कर लेंगें तो आपके विवाह में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाएंगीं। हल्‍दी की माला से बृहस्‍पति देव की उपासना करने से आपकी विवाह संबधी बाधा अवश्‍य ही दूर होगी।

Yellow-agateपीले हक़ीक की माला -: इस माला को धारण करने से आपके जीवन में तुरंत पॉजिटीविटी आएगी और आप महसूस करेंगें कि धीरे-धीरे आपके विवाह में आ रही सभी अड़चनें दूर हो रही हैं। पीले हक़ीक की माला से बृहस्‍पति देव को भी प्रसन्‍न किया जा सकता है। यदि बृहस्‍पति देव आपसे प्रसन्‍न हैं तो आपका विवाह होने से कोई नहीं रोक सकता।

The post प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो करें ये काम appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles