Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

संकष्टी चतुर्थी कैलेंडर 2021 : जानिये व्रत और तिथि के बारे में

$
0
0

संकष्टी चतुर्थी हिन्दुओं का पवित्र पर्व है, इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है तथा उपवास किया जाता हैं। संकष्टी चतुर्थी का अर्थ है, संकट को हरने वाली चतुर्थी। इस दिन व्रत करने का मुख्य उद्देश्य होता हैं कठिन समय में मुक्ति पाना। इस दिन व्यक्ति अपने दुःखों से छुटकारा पाने के लिए भगवान् गणेश जी की अराधना करते है। पुराणों के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना बहुत फलदायी होता है। संकष्टी चतुर्थी के दिन जो भी भक्त हैं, वो पूरी श्रद्धा के साथ पूरे विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन भक्तगण पूरे से लेकर रात्रि के समय चंद्रमा उदय होने के समय तक उपवास रखते हैं, इस दिन मोदक का का प्रसाद बनाया जाता हैं, क्योंकि भगवान गणेश जी को मोदक बहुत पसंद हैं।

चतुर्थी का व्रत कब करते हैं

हिन्दू पंचांग के अनुसार चतुर्थी हर महीने में दो बार आती हैं, जिसे भक्तगण बहुत ही श्रद्धाभाव से मनाते हैं। संकष्टी चतुर्थी कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष के चौथे दिन मनाई जाती हैं। पूर्णिमा के बाद आनेवाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं और जब ये चतुर्थी मंगलवार के दिन पड़ती हैं तो उसे अंगारकी चतुर्थी कहा जाता हैं, इस दिन भगवान् गणेश की पूजा करने से जीवन के सारे दुःख दूर हो जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा के बाद की चतुर्थी बहुत शुभ होती है। यह दिन भारत के उत्तरी और दक्षिणी राज्यों में ज्यादा धूम-धाम से मनाया जाता है। ऐसी मान्यता हैं कि अंगारकी चतुर्थी का व्रत रखने से पूरे वर्ष शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं, भगवान गणेश ने मंगल देव की कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद दिया था कि जब भी मंगलवार के दिन चतुर्थी व्रत पडेगा उसे अंगारकी चतुर्थी के नाम से जाना जाएगा।

अभी लक्ष्मी कुबेर यन्त्र प्राप्त करें

वर्ष 2021 संकष्टी चतुर्थी तिथि

दिनांक

वार

चतुर्थी

2 जनवरी 2021

शनिवार

संकष्टी चतुर्थी

31 जनवरी 2021

रविवार

संकष्टी चतुर्थी

2 मार्च 2021

मंगलवार

अंगारकी चतुर्थी

31 मार्च 2021

बुधवार

संकष्टी चतुर्थी

30 अप्रैल 2021

शुक्रवार

संकष्टी चतुर्थी

29 मई 2021

शनिवार

संकष्टी चतुर्थी

27 जून  2021

रविवार

संकष्टी चतुर्थी

27 जुलाई  2021

मंगलवार

अंगारकी चतुर्थी

 25 अगस्त 2021

बुधवार

संकष्टी चतुर्थी

24 सितंबर 2021

शुक्रवार

संकष्टी चतुर्थी

24 अक्टूबर 2021

रविवार

संकष्टी चतुर्थी

23 नवंबर 2021

मंगलवार

अंगारकी चतुर्थी

22 दिसंबर 2021

बुधवार

संकष्टी चतुर्थी

अभी लक्ष्मी कुबेर यन्त्र प्राप्त करें

The post संकष्टी चतुर्थी कैलेंडर 2021 : जानिये व्रत और तिथि के बारे में appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles