मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने और उनकी उपासना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं, हम सभी जानते है की हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का अपना एक महत्व है। यह पर्व भारत के विभिन्न राज्यों में स्थानीय मान्यताओं के अनुसार मनाया जाता है। इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है, जबकि उत्तरी गोलार्ध सूर्य की ओर मुड़ जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इसी दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है।
इस दिन घर में सूर्य यंत्र स्थापित करने से साक्षात भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है| सूर्य देव की कृपा से सफलता के मार्ग प्रशस्त होते हैं। इस यंत्र को पूजन स्थल पर रखने से सूर्य ग्रह से संबंधित सभी तरह के दोष दूर होते है|
आइये अब हम जानते है की मकर संक्रांति के दिन सूर्य यंत्र की स्थापना अपने घर में करने से या सूर्य यंत्र भेंट स्वरूप देने से कौन कौन से लाभ होते है-
- सूर्य यंत्र की स्थापना अपने घर में करने से व्यक्ति निडर बनता हैं, शत्रुओं का नाश होता हैं तथा उसे किसी से भी भय नहीं लगता।
- इस यंत्र की विधिवत पूजा करने से सूर्य भगवान की कृपा हम पर बनी रहती है।जो जातक संतान प्राप्ति की कामना करते है, उन्हें बहुत ही जल्दी संतान सुख की प्राप्ति होती है।
- कामकाज में आ रही दिक्कते दूर होती है तथा घर में धन-धान्य की बरकत होती है।
- सूर्य की तरह जीवन में तेजस्विता आती है, दुःख और कष्ट जीवन से गायब हो जाते है।स्वास्थ्य उत्तम रहता है और मानसिक शांति मिलती है।
अभी चन्द्र लक्ष्मी माला प्राप्त करें
- अहंकार, छल-कपट, लोभ, क्रोध, द्वेष आदि जैसे बुरे विचार मन में नहीं आतें हैं।
- सूर्य देव की कृपा से जातक की बुद्धि का विकास होता हैं, उसमे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती हैं। सरकारी कामों में रुकावटें मही आती।
- घर-परिवार में खुशहाली आती हैं, घर में क्लेश नहीं होता, परस्पर स्नेह में वृद्धि होती हैं।
- सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए मकर संक्रांति के दिन सूर्य की पूजा करके अपने घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करने से सूर्य के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता हैं।
- रविवार के दिन भी सूर्य यंत्र की स्थापना करने से तथा पूजा करने से विशेष लाभ मिलता हैं, जीवन में आ रहे सभी दुःख दूर हो जाते हैं।
हिंदू धर्म में सूर्य की पूजा का महत्त्व
सूर्य देव को हिन्दू धर्म के पंचदेवों में से एक माना गया हैं। ऐसी मान्यता हैं कि सूर्य देव की पूजा प्रतिदिन करने से मनुष्य के सरे कष्ट दूर हो जाते हैं। जातक के घर-परवार में सुख-शांति का वास रहता हैं, जीवन में खुशहाली आती हैं। वैसे तो सूर्यदेव को जल चढ़ाना और सूर्य देव की आराधना करना शुभ माना जाता हैं। मान्यता हैं की सूर्य देव को जल चढाने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, सूर्य की तरह मनुष्य तेजस्वी बनता हैं, इतना ही नहीं घर में धन-धान्य की बरकत होती हैं, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते नहीं आती, रोजगार के अवसर मिलते हैं, खासकर सरकारी नौकरी में कामयाबी मिलती हैं। रविवार के दिन सूर्य को जल चढाने से और अपने घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करने से कुंडली में स्थिति सारे दोष ख़त्म हो जाते हैं।
अभी चन्द्र लक्ष्मी माला प्राप्त करें
The post मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की उपासना और सूर्य यंत्र की स्थापना से मिलता है दोगुना फल appeared first on AstroVidhi.