वास्तुशास्त्र में जीवन को सुखमय बनाने के कई सूत्र बताए गए हैं। वास्तु के अनुसार भोजन कक्ष को बृहस्पति का प्रतीक माना गया है। वास्तु के अनुसार डाइनिंग रूम पश्चिम दिशा और नैऋत्य कोण के मध्य में यानि पश्चिम दिशा में दक्षिणी कोने से पहले होना चाहिए।
The post भोजन करते समय इस दिशा की ओर रखें मुंह appeared first on AstroVidhi.