पारुल रोहतगी
हमारे आसपास किसी न किसी रूप में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जाएं फैली होती हैं। सकारात्मक ऊर्जा तो हमारे जीवन के लिए अच्छी होती है किंतु नकारात्मक ऊर्जा हमारे जीवन को नष्ट कर देती है। इसलिए जरूरी है कि इस प्रकार की शक्तियों से बचने के लिए हम आवश्यक उपाय करें। जीवन की समस्याओं, परेशानियों और अनेक मुसीबतों से बचाने वाले ऐसे ही दो उपाय एवं वस्तुओं की आज हम चर्चा करेंगें।
क्या प्रेग्नेंसी के बाद फ्लॉप हो जाएगा करीना का करियर
नीलम
शनि ग्रह के इस रत्न का नाम तो आपने सुना ही होगा। इस रत्न को शनि ग्रह की पॉजिटीविटी को बढ़ाने के लिए पहना जाता है। इसके प्रभाव में लोग आपके ऊपर हावी नहीं होते और आप अपने निर्णय लेने में सक्षम हो पाते हैं। नीलम रत्न के अनेक लाभ हैं। ये कई तरह से आपके जीवन में पॉजिटिविटी लाता है।
अशुभ ग्रह बिगाड़ सकते हैं आपकी भी…किस्मत!
‘आई ऑफ होरस’
यह मिस्त्र का चिह्न है जो आपकी रक्षा करता है और बाहरी नकारात्मक ऊर्जा से आपको बचाता है। यह सिंबल सुरक्षा, पॉवर और अच्छी सेहत का परिचायक है। इसे वाजेट (Wadget) के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रयोग स्वर्ण, लैपिस और लकड़ी के आभूषणों में किया जाता है। इस रूप में ‘आई ऑफ होरस’ को पहनने से आपकी सेहत दुरुस्त होती है और आपके जीवन में शांति आती है।
नीलम और ‘आई ऑफ होरस’
नीलम रत्न विभिन्न परेशानियों से आपको बचाता है तो वहीं ‘आई ऑफ होरस’ का प्रयोग रक्षात्मक आभूषणों में किया जाता है। यदि ‘आई ऑफ होरस’ का प्रयोग नीलम रत्न के साथ किया जाए तो इसका प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है। इन्हें एकसाथ धारण करने से बुरी नज़र से भी रक्षा मिलती है। आई ऑफ होरस में नीलम रत्न धारण करना अत्यधिक शुभ फल देता है।
कैसा रहेगा ऋतिक की मोहन जोदड़ो का रिस्पॉन्स : ज्योति
The post कैसे आपको हर मुसीबत से बचाएगा ‘आई ऑफ होरस’ appeared first on AstroVidhi.