शेयर मार्केट (Share Market) में हार-जीत का दौर तो चलता ही रहता है। आज हम आपको बताएंगें कि कुंडली (Kundali) के किन ग्रहों पर शेयर मार्केट में नफा-नुकसान निर्भर करता है और किस तरह से ये ग्रह शेयर मार्केट में आपकी किस्मत चमकाने में आपकी मदद कर सकते हैं। तो आइए एक नज़र डालते हैं कुंडली (Kundali) के ग्रहों पर जो शेयर मार्केट में फायदे और नुकसान को नियंत्रित करते हैं -:
– राहु और चंद्रमा शेयर मार्केट (Share Market) नुकसान के कारक हैं तो गुरु और बुध फायदे के कारक ग्रह माने जाते हैं।
– ग्रहों का उदय और अस्त शेयर मार्केट (Share Market) पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। वहीं ग्रहण का भी शेयर मार्केट (Share Market) पर भी असर पड़ता है।
Share Market में सफल होने में आपकी मदद कर सकती है शेयर मार्केट रिपोर्ट
– जन्मकुंडली (Janamkundali) का पांचवां भाव मजबूत हो तो शेयर मार्केट में सफलता मिलती है। वहीं कुंडली (Kundali) में राहु के मजबूत होने पर भी स्टॉक मार्केट में मुनाफा होता है।
– कुंडली (Kundali) में गुरु के मजबूत होने पर कमोडिटी मार्केट में मुनाफा होता है। बुध के शुभ प्रभाव में जातक शेयर मार्केट (Share Market) सलाहकार बनता है या शेयर मार्केट (Share Market) में अच्छा बिजनेस करता है।
– कुंडली (Kundali) में सूर्य और राहु, राहु और चंद्रमा या बृहस्पति और राहु की युति हो तो जातक को शेयर मार्केट (Share Market) से दूर ही रहना चाहिए। दूसरे भाव में राहु हो तो शेयर मार्केट से दूर रहें।
– यदि कुंडली (Kundali) में केंद्र में राहु हो तो जातक शेयर मार्केट (Share Market) में तो सफल होता है लेकिन किसी भी तरह से उस पर गरीबी छा जाती है।
workshop on Stock Market Astrology
उपाय
– शेयर मार्केट (Share Market) में किस्मत आज़माना चाहते हैं तो पन्ना रत्न इसमें आपकी मदद कर सकता है।
– सुबह-शाम राहु के मंत्र का जाप करें।
– बुधवार और शुक्रवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं।
– अपने साथ नीले रंग का चमकीला रुमाल रखें।
Lal Kitab Remedies for Stock Market.
The post शेयर मार्केट में इन ग्रहों पर निर्भर करती है आपकी हार-जीत appeared first on AstroVidhi.