Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

जानें कैसे होते हैं चाइनीज़ राशि ‘मंकी’ वाले लोग

$
0
0

जन्‍म वर्ष -: 1956, 1968, 1980, 1992, 2004, 2016, 2028

चाइनीज़ राशिचक्र की आठवीं राशि है ‘मंकी’। इस राशि में जन्‍में जातक बुद्धिमान, क्रियाशील और फुर्तीले होते हैं। ये आसानी से किसी भी नई जगह एडजस्‍ट कर लेते हैं। मंकी राशि वाले व्‍यक्‍ति चुंबकीय व्‍यक्‍तित्‍व के होते हैं। हंसी-मज़ाक करना इन्‍हें बहुत अच्‍छा लगता है। कभी-कभी इनकी शरारत दूसरों को तकलीफ भी पहुंचा सकती है। ये किसी भी काम के बहुत जल्‍दी सीख लेने का हुनर रखते हैं।

मंकी राशि वाले व्‍यक्‍ति धूर्त, बेचैन और जिज्ञासु होते हैं। इनमें रचनात्‍मकता का गुण भी होता है। जीवन में इन्‍हें चुनौतियों का सामना करना पसंद होता है।

सेहत -: सेहत के मामले में मंकी राशि वाले जातक काफी लकी होते हैं। अपने जीवन में ये बहुत कम ही बीमार पड़ते हैं। इन्‍हें अगर कोई बीमारी होती भी है तो वह नर्वस सिस्‍टम या संचार प्रणाली में गड़बड़ के कारण होती है। ये काम में ज्‍यादा समय बिताते हैं जिस वजह से ये ब्रेकफास्‍ट करना भी भूल जाते हैं। इनकी इस आदत का असर इनकी सेहत पर पड़ता है।

To know about your health, Click here for Health report

करियर -: काम के मामले में मंकी राशि वाले जातक बहुत मेहनती होते हैं। काम को लेकर ये अपने बॉस और सहकर्मियों से खूब तारीफ बटोरते हैं। नौकरी में ये अपनी इच्‍छाओं को ज्‍यादा तवज्‍जो देते हैं। ये बहुत जल्‍दी कहीं भी एडजस्‍ट हो जाते हैं।

Click here to Get Your Career Report

करियर क्षेत्र -: बैंकिंग, विज्ञान, इंजीनियरिंग, शेयर बाजार में कारोबार, हवाई यातायात नियंत्रण, फिल्म निर्देशन, ज्‍वेलर, सेल्‍समैन।

संबंध -: इन्‍हें बातें करना बहुत अच्‍छा लगता है इसलिए ये अपनी सोशल लाइफ में व्‍यस्‍त् रहते हैं। ये लोगों से आसानी से घुल-मिल जाते हैं।

लव लाइफ -: मंकी राशि वाले जातक बहुत जल्‍दी किसी भी रिश्‍ते से बोर हो जाते हैं इसलिए ये एक से ज्‍यादा संबंध बनाते हैं। जब इन्‍हें कोई परफैक्‍ट पार्टनर मिल जाता है तब ये उसके लिए पूरी तरह से समर्पित होते हैं। ये अपने रिश्‍ते को लेकर काफी ईमानदार रहते हैं।

To Get Match making Report, Click here

कंपैटिबिलिटी -:

अच्‍छे संबंध -: ऑक्‍स और रैबिट

बुरे संबंध -: टाइगर और पिग

शुभ चीज़ें

– शुभ नंबर –: 4 और 9

– शुभ दिन –: चीनी चंद्र मास का चौदहवां और अठाईसवां दिन।

– शुभ रंग -: सफेद, नीला और गोल्‍ड।

The post जानें कैसे होते हैं चाइनीज़ राशि ‘मंकी’ वाले लोग appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles