Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2077

चाइनीज़ राशियों के बारे में ये बातों को नहीं जानते होंगें आप

$
0
0

चाइनीज़ राशियों के बारे में तथ्‍यchine-1

चीनी सभ्‍यता का खास हिस्‍सा है चाइनीज़ राशियां। इनका प्रयोग चीनी ज्‍योतिष में प्राचीन समय से किया जा रहा है। आज हम आपको चाइनीज़ राशियों के बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें बताएंगें -:

रैट राशि वाले लोगों के लिए फेंगशुई टिप्‍स…

चाइनीज़ राशियों में हैं 12 पशु

chine-2चाइनीज़ राशियों के चिह्न 12 साल के चक्र पर आधारित होते हैं और इसका हर एक साल 12 पशुओं में से किसी एक का प्रतिनिधत्‍व करता है। ये 12 राशियां हैं : रैट, ऑक्‍स, टाइगर, रैबिट, ड्रैगन, स्‍नेक, हॉर्स, गोट, मंकी, रूस्‍टर, डॉग और पिग।

ऐसे होते हैं चाइनीज़ राशि ‘पिग’ वाले लोग…

लव लाइफ के लिए हैं महत्‍वपूर्ण

chine-3चाइनीज़ लोगों का मानना है कि दो लोगों की कंपैटिबिलिटी को मापने के लिए चाइनीज़ राशियां महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्राचीन समय से ही शादी और लव रिलेशन में कंपैटिबिलिटी को मापने के लिए चाइनीज़ राशियों का प्रयोग किया जाता है।

निशुल्‍क कुंडली बनाएं और जानें अपना भविष्‍य

चाइनीज़ राशि का साल 1 जनवरी से शुरू नहीं होता

chine-4कई लोगों का मानना है कि चाइनीज़ राशियों का साल चाइनीज़ न्‍यू ईयर के साथ ही शुरू होता है। चाइनीज़ चंद्रमास कैलेंडर के पहले दिन यानि जनवरी के अंतिम और फरवरी के अंतिम दिनों में चाइनीज़ राशि के साल की शुरुआत होती है।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

हर एक राशि का है अनलकी ईयर

chine-5हर 12 साल के बाद लोग अपने जन्‍म के साल में प्रवेश करते हैं। माना जाता है कि अपने जन्‍म वर्ष में प्रवेश करने पर उस व्‍यक्‍ति का बुरा वक्‍त शुरु हो जाता है। बैड लक को दूर करने के लिए लाल रंग की वस्‍तुओं को अपने पास रखें।

करियर रिपोर्ट से जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

पंचतत्‍वों से है संबंध

chine-6चाइनीज़ ज्‍योतिषी के अनुसार प्रत्‍येक राशि पांच तत्‍वों से जुड़ी है। ये पांच तत्‍व हैं – सोना, पानी, लकड़ी, पृथ्‍वी और अग्‍नि। हर राशि के पांच प्रकार हैं।

खुद देखें अपने और अपने पार्टनर की कंपैटिबिलिटी

हर राशि चिह्न का अलग है स्‍वभाव

chine-7साल के अनुसार व्‍यक्‍ति की राशि निर्धारित होती है एवं यह माना जाता है कि उस राशि का प्रभाव व्‍यक्‍ति के स्‍वभाव पर भी पड़ता है। जैसे रैट राशि वाले जातकों का स्‍वभाव रैट से मिलता-जुलता होगा।

जानें कैसे होते हैं चाइनीज़ राशि ‘मंकी’ वाले लोग

The post चाइनीज़ राशियों के बारे में ये बातों को नहीं जानते होंगें आप appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2077

Trending Articles