Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2077

ऑक्‍स राशि के लोग अपनाएं ये फेंगशुई टिप्‍स

$
0
0

जन्‍म वर्ष -: 1961, 1973, 1985, 1997, 2009

ऑक्‍स राशि वाले जातकों को कोई भी काम बिना योजना के करना पसंद नहीं होता। मेहनती होने की वजह से इन्‍हें जीवन में हर बार और हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है। ऑक्‍स राशि वाले जो भी काम शुरु करते हैं उसे पूरा खत्‍म करके ही छोड़ते हैं। ये ईमानदार और देशभक्‍त होते हैं। ऑक्‍स राशि वाले व्‍यक्‍ति काम और परिवार को समान समय देने में विश्‍वास रखते हैं।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

ऑक्‍स के लिए फेंगशुई टिप्‍स -:

– ये अग्‍नि तत्‍व से संबंधित होते हैं और इसी की तरह इन्‍हें अपने जीवन में सफलता भी जल्‍दी ही मिलती है।

– ऑक्‍स राशि वाले जातकों को अपने ऑफिस या घर में सिरेमिक की वस्‍तु रखनी चाहिए। ये गुडलक और भाग्‍य को बढ़ाता है।

– पि याओ और वु लोउ जैसे शोपीस अपने पास रखें।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

– फेंगशुई से संबंधित कीचेन, पैंडेंट और ब्रेसलेट रखने से भी ऑक्‍स राशि वाले जातकों को लाभ होगा।

– इनका लकी नंबर है – 1,4,14,41। ऑक्‍स राशि वाले व्‍यक्‍ति कोई भी शुभ काम इन्‍हीं तारीखों पर करें तो अच्‍छा होगा।

– ऑक्‍स राशि वाले जातकों का शुभ रंग है – सफेद, पीला और हरा। किसी भी महत्‍वपूर्ण कार्य पर जाते समय इन रंगों की वस्‍तुएं अपने पास रखें।

अपने करियर को ऐसे दें नई दिशा

The post ऑक्‍स राशि के लोग अपनाएं ये फेंगशुई टिप्‍स appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2077

Trending Articles