अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक नवरात्रे का पर्व मनाया जाता है। नौ दिन के इस पवित्र पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। आज हम आपको बताते हैं कि नवरात्रे के दिनों में किन उपायों से आप अपने घर को धन-धान्य से भर सकते हैं -:
अचानक धन लाभ
किसी भी नवरात्र के दिन प्रात:काल स्नान के पश्चात् पीले रंग के वस्त्र पर आसन लगाकर उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। अब अपने सामने तेल के 9 दीपक जलाएं। दीपक के आगे रोली में लिपटे लाल रंग के चावल की एक ढेरी बनाएं और उसे श्रीयंत्र रखें। श्रीयंत्र पर कुमकुम, फूल, धूप और दीप करें। ये 9 दीपक पूजन के अंत तक जलने चाहिए। श्रीयंत्र को मंदिर में रख दें और बाकी सामग्री नदी में बहा दें। इस चमत्कारिक उपाय से आपको अचानक धन लाभ हो सकता है।
मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्थापित करेंं
मनचाही दुल्हन पाने के लिए
नवरात्रे के किसी सोमवार को शिव मंदिर जाएं और वहां दूध, दही, घी, शहद, शक्कर और जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। रात्रि में 10 बजे घर पर ही गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करते हुए आहुति दें। 40 दिनों तक रोज़ इसी मंत्र का 5 माला जाप करें।
खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी
नौकरी के लिए
नवरात्रे में सुबह स्नान के बाद सफेद रंग के कपड़े पर आसन लगाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। अपने सामने पीले रंग के कपड़े पर स्फटिक की माला रखें और उस पर केसर व इत्र छिड़क दें। अब ‘ऊं ह्रीं वागदिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जाप करें। यह काम 11 दिन तक करें। इससे वह माला सिद्ध हो जाएगी। इंटरव्यू पर जाते समय इस माला को पहन लें।
शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्न
वैवाहिक सुख के लिए
नवरात्रे के दिनों में 108 बार नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें और इस दौरान घी से अग्नि में आहुति दें। रोज़ सुबह इस मंत्र को 21 बार पढ़ें।
सब नर करहिं परस्पर प्रीति।
चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।
जानें गुरु गोचर का क्या होगा आपके ऊपर प्रभाव
The post सुख-समृद्धि के लिए नवरात्रे में करें ये उपाय appeared first on AstroVidhi.