हनुमान जी की तस्वीर ![hanuman-1]()
संकटमोचन हुनमान जी हर तरह की परेशानी को दूर करते हैं। कहते हैं कि हनुमान जी का नाम जपने से जीवन की सारी समस्याएं दूर होती हैं। जो लोग रोज़ हनुमान जी की पूजा नहीं कर सकते उन्हें कम से कम रोज़ हुनमान जी की तस्वीर के दर्शन जरूर ही करने चाहिए। घर में हनुमान जी की फोटो होने से घर से नकारात्मक शक्तियां और बुरी नज़र भी दूर रहती है।
पल में हर मुश्किल करे आसान : मूंंगा हनुमान
राम परिवार ![hanuman-2]()
– हनुमान जी की ऐसी फोटो की पूजा करें जिसमें वह श्रीराम, लक्ष्मण जी और देवी सीता की आराधना कर रहें हों। इस फोटो की पूजा करने से हनुमान जी जल्दी ही प्रसन्न होते हैं। इससे दुर्भाग्य दूर होता है।
– नौकरी या प्रमोशन चाहते हैं तो हुनमान जी की ऐसी फोटो का पूजन करें जिसमें वह सफेद रंग के स्वरूप में हों। ऐसी फोटो के रोज़ दर्शन करने से नौकरी में लाभ होता है।
धन लाभ के लिए करें ये तांत्रिक टोटका
भक्ति में लीन ![hanuman-3]()
– हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं। अत: हनुमान जी की फोटो बैडरूम में बिलकुल भी न लगाएं। हनुमान जी की फोटो मंदिर में लगाना श्रेष्ठ रहता है।
– जिस फोटो में हनुमान जी श्रीराम की भक्ति में लीन हों उस फोटो की पूजा करने से एकाग्रता और शक्ति मिलती है।
– श्रीराम की सेवा में लीन हुनमान जी की फोटो की पूजा करने से सेवा और समर्पण की भावना जागृत होती है। इनकी पूजा करने वाले व्यक्ति को सब जगह स्नेह मिलता है।
पैसों से जुड़ी हर परेशानी होगी दूर
सूर्य की पूजा ![hanuman-4]()
– जिस फोटो में हनुमान जी के बल, पराक्रम और साहस का प्रदर्शन हो उस फोटो की पूजा करने से साहस की प्राप्ति होती है।
– जिस फोटो में हनुमान जी सूर्य देव की पूजा कर रहें हों या सूर्य की आरे देख रहें हो तो उस फोटो की पूजा करने से ज्ञान, गति, उन्नति और सम्मान की प्राप्ति होती है।
हनुमान जी की तरह आप भी पाएं सूर्य देव की कृपा
The post हनुमान जी की इस फोटो के मात्र दर्शन करने से ही दूर हो जाएंगें कष्ट appeared first on AstroVidhi.