इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन के संस्थापक ज़ाकिर नाइक अपने विवादित बयानों के कारण देश और दुनिया में हमेशा छाए रहते हैं। बताया जा रहा है कि ढाका में हुए हमले में शामिल आतंकी इस इस्लामिक उपदेशक से प्रभावित थे। अपने पूर्व बयानों में भी नाइक ने ओसामा के आतंकी संगठन को समर्थन देने की बात कही थी।
The post नाइक के कड़वे बोल का क्या है ज्योतिषीय कारण appeared first on AstroVidhi.