Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

आपको कंगाल बना सकती है शनिवार के दिन इन चीजों की खरीदारी

$
0
0

सौरमंडल के नवग्रहों की अपनी-अपनी खासियत, पसंद-नापसंद और स्‍वभाव होता है जिसके अनुसार वे फल देते हैं। नौ ग्रहों में से सबसे अधिक प्रभावी और भयभीत करने वाला है शनि ग्रह। शनि के नाम से ही लोग डरने लग जाते हैं। शनि देव के बारे में एक कहावत प्रचलित है कि यह जिस पर प्रसन्‍न हो जाएं उसे रंक से राजा बना देते हैं और जिस पर इनकी कुदृष्टि पड़ जाए उसे राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती। लोग शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए क्‍या-क्‍या नहीं करते। आइए आज हम बताते हैं कि शनिवार के दिन किन चीजों को घर में लाना अशुभ होता है -:

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

  • शनिवार के दिन घर में लोहा और लोहे की कोई वस्‍तु घर में न लाएं।
  • शनि देव की कृपा पानी है तो इस दिन नमक न खरीदें। शनिवार के दिन नमक खरीदने से घर में दरिद्रता आती है।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

  • इस दिन लकड़ी या लकड़ी का कोई भी सामान खरीदना अशुभ माना जाता है।
  • शनिवार के दिन सरसों के तेल के दान का म‍हत्‍व है किंतु इस दिन सरसों का तेल या सरसों के दाने खरीदने से घर में अशांति फैलती है।

शनि को शांत करने के स्‍थापित करें ये यंंत्र

  • इस दिन बैंगन न खरीदें।
  • काली उड़द से भी शनिदेव की पूजा की जाती है इसलिए इस दिन काली उड़द खरीदना भी नकारात्‍मक फल का कारक है।
  • शनिवार के दिन काले तिल और काली मिर्च को खरीदने से घर में नकारात्‍मकता बढ़ती है।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

  • काले रंग के कपड़े आर जूते इत्‍यादि की खरीदारी भी शनिवार के दिन टाल दें तो अच्‍छा है।
  • किसी भी तरह के इलेक्‍टॉनिक सामान की खरीदारी शनिवार के दिन अशुभ मानी जाती है।

Ask a Question

The post आपको कंगाल बना सकती है शनिवार के दिन इन चीजों की खरीदारी appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles