Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

बाथरूम बनवाते समय की ये भूल तो छिन जाएगा आपका सुख-चैन

$
0
0

बाथरूम का वास्‍तु

bathroom-1

घर का निर्माण वास्‍तु के अनुसार ही होना बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। वास्‍तुदोष के कारण घर के लोगों को कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। वास्‍तु (Vastu) का घर में ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है। घर में बाथरूम भी वास्‍तु (Vastu) के अनुसार ही होना चाहिए। आइए जानते हैं बाथरूम से जुड़े वास्‍तु टिप्‍स -:

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

पश्चिम दिशा

bathroom-2

– वास्‍तु (Vastu) के अनुसार घर के उत्तर पश्चिमी दिशा में बाथरूम होना सही रहता है। जगह की कमी हो तो घर की मध्‍य दिशा में भी इसे बनवा सकते हैं।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

स्‍नानगृह

bathroom-3

– वहीं सिर्फ स्‍नानगृह बनाने के लिए वास्‍तु (Vastu) के अनुसार उत्तर दिशा के पश्चिमी कोने से मध्‍य उत्तर तक का स्‍थान उपयुक्‍त है।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

वायव्‍य कोण

bathroom-4

– वास्‍तु (Vastu) के अनुसार विद्युत उपकरणों को जल से यथासंभव दूरी और सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करके ही बाथरूम के यथासंभव आग्नेय या वायव्य कोण में रखा जाना चाहिए।

जीवन में ऐशो-आराम पाने के लिए इसकी करें पूजा

ड्रेसिंग रूम

bathroom-5

– वास्‍तु (Vastu) के अनुसार बाथरूम के साथ ही ड्रेसिंग रूम भी बनावाया जाए तो उसे बाथरूम के पूर्व या उत्तर दिशा में बनवाना चाहिए। वास्‍तु के अनुसार ड्रेसिंग रूम में आईना पूर्वी या उत्तरी दीवार पर लगाया जाना चाहिए।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

The post बाथरूम बनवाते समय की ये भूल तो छिन जाएगा आपका सुख-चैन appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles