Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

17 अक्‍टूबर को सूर्य ने किया तुला राशि में गोचर, जानें अपना राशिफल

$
0
0

17 अक्‍टूबर, 2016 को सूर्य तुला राशि में गोचर करेगा। सूर्य सफलता का कारक है। नौकरी, करियर और व्‍यवसाय में सूर्य के शुभ प्रभाव के कारण ही सफलता प्राप्‍त होती है। तो आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर का आपके ऊपर क्‍या प्रभाव पड़ेगा -:

मेष

मेष राशि के सप्‍तम भाव में सूर्य गोचर करेगा। इस दौरान अपने पार्टनर पर ज्‍यादा क्रोध न करें। जितना हो सके अपने रिश्‍ते में शांति बनाए रखें। सेहत संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। सूर्य के राहु के नक्षत्र में जाने पर आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। भाग्‍य का साथ मिलेग किंतु मन भटकता रहेगा। Read Aries annual horoscope here

वृषभ

वृषभ राशि वाले जातकों को इस समय आपको अपने शत्रुओं से दूर रहने की जरूरत है। प्रेम संबंधों के लिए भी अच्‍छा समय नहीं है। जीवनसाथी के कारण कोई खर्चा हो सकता है। वृषभ जातकों के कुछ रुके हुए काम बन सकते हैं। किसी बड़े अधिकारी से सहायता मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्‍छा समय है। Read Taurus Annual horoscope here.

मिथुन

मिथुन राशि वाले जातकों के प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। नए दोस्‍त बन सकते हैं। मिथुन राशि वाले व्‍यापारी और नौकरीपेशा जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर अच्‍छा साबित होने वाला है। मिथुन राशि वाले जातक अहंकार से दूर रहें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। Read Gemini Annual Horoscope here.

कर्क

कर्क राशि वाले जातकों की परिवार में किसी सदस्‍य से बहस हो सकती है। अपने प्रियजनों के लिए समय निकालें और उनसे बातचीत करें। अपनी सोच को सकारात्‍मक रखें। कर्क राशि वाले जातक अपने ऑफिस में भी किसी प्रकार का मतभेद उत्‍पन्‍न न होने दें। भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। Read Cancer Annual horoscope here.

सिंह

सिंह राशि वाले जातकों को भाग्‍य का पूरा साथ नहीं मिल पाएगा। आपकी बातों से कुछ लोग नाराज़ हो सकते हैं इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। परिवार में किसी से मतभेद हो सकता है। सिंह राशि वाले जातकों को इस समय शांत रहने की जरूरत है। योग एवं ध्‍यान से आपको फायदा होगा। Read Leo horoscope here.

कन्‍या  

कन्‍या राशि वाले जातकों के परिवार में कलह की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है। ससुराल पक्ष में कोई विवाद होने की संभावना है। सेहत भी खराब रहने वाली है। पार्टनर के साथ झगड़ा न करें तो बेहतर होगा। कन्‍या राशि वाले जातक संयम से काम लें। घर में चोरी हो सकती है। Read Virgo Annual horoscope

तुला

तुला राशि वाले जातकों को अपने शुभचिंतकों का सम्‍मान करना चाहिए। सेहत थोड़ी खराब रह सकती है। कोई नया काम शुरु करने के लिए यह अच्‍छा समय नहीं है। तुला राशि वाले व्‍यक्‍ति किसी कानूनी मामले में फसे हैं तो आपको इस समय नुकसान हो सकता है। अपने आप ही अपने पैसे का नुकसान कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में सुख कम रहेगा। Get your Jupiter transit report. Buy now.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि में दशमेश के कमज़ोर होने से आपको थोड़ी-बहुत समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में भी खटास रहेगी। वृश्चिक राशि के लोगों के शत्रु उनसे परेशान रहेंगें। दोस्‍तों की पूरी सहायता मिलेगी। धन संबंधी कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। आपकी मानसिकता में शक और ऋणात्मकता घर कर लेगी जिससे आपको बचना चाहिए। How will the coming year be for you. Get Annual report now.

धनु

धनु राशि के जातक अपने दोस्‍तों पर ज्‍यादा भरोसा न करें। इस समय अगर कोई आपकी मदद कर सकता है तो वो आप खुद हैं। प्रयास करते रहें। निजी जीवन पर वृश्चिक राशि के जातकों को अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। आपको अपने जीवनसाथी से धोखा मिल सकता है। How will be your career in the coming year. Get career report now.

मकर

मकर राशि के दशम भाव में सूर्य बड़ा प्रतापी माना गया है किंतु इस बार आपको सूर्य से ज्‍यादा शुभ फल प्राप्‍त नहीं होगा। मकर राशि के जातकों के प्रदर्शन में कमी आएगी और इनकी मानहानि भी हो सकती है। कोई बड़ा काम आपके हाथ से निकल सकता है। इस समय मकर राशि वाले जातक कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय न लें। Get your shani sade sati report. click here.

कुंभ

कुंभ राशि वाले जातकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। मानहानि भी हो सकती है। पैसे के पीछे भागने के कारण आपके अन्‍य जरूरी काम अधूरे रह जाएंगें। कुंभ राशि वाले जातक अपने कार्यक्षेत्र में सतर्क रहें। मास-मदिरा से दूर रहें। Read Aquarius horoscope here

मीन

मीन राशि के छठे भाव का स्‍वामी अष्‍टम में जाता है तो विपरीत राजयोग का निर्माण होता है। इस समय आपके शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। काम में भी नुकसान के योग बने हुए हैं। निजी जीवन पर भी इस गोचर का नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा। ससुराल पक्ष में आपकी छवि में कमी आ सकती है। Read Pisces annual horoscope here

 

The post 17 अक्‍टूबर को सूर्य ने किया तुला राशि में गोचर, जानें अपना राशिफल appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles