कार्तिक मास
19 अक्टूबर को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस दिन करवा चौथ का व्रत भी है। इस पर्व में भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा का अत्यंत महत्व है। इस बार करवा चौथ बुधवार के दिन है एवं बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। बुधवार के दिन करवा चौथ का होना अत्यंत शुभ योग की ओर संकेत कर रहा है। यदि इस योग में आप कुछ उपाय करेंगें तो भगवान गणेश आपसे प्रसन्न होकर अवश्य ही आपकी झोली खुशियों से भर देंगें। आइए जानते हैं चमत्कारिक उपाय -:
उपाय
– भगवान गणेश को ‘श्री गणाधिपतये नम:’ बोलेत हुए हल्दी की पांच गठान चढ़ाएं। इस उपाय से अवश्य ही आपको प्रमोशन मिलेगी।
– श्रीगणेश को गुड़ और शुद्ध घी का भोग लगाएं। बाद में ये घी और गुड़ गाय को खिला दें। इससे आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होंगीं। पैसा कमाने की इच्छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

बेटी के विवाह के लिए
– बेटी के शीघ्र विवाह की कामना है तो करवा चौथ के दिन भगवान गणेश को मालपुए का भोग लगाएं।
– करवा चौथ के दिन श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं।
– भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए हाथी को हरा चारा खिलाएं। जानें गुरु गोचर का क्या होगा आपके ऊपर प्रभाव
गणेश यंत्र
– करवा चौथ के दिन अपने घर में गणेश यंत्र की स्थापना करें। इस उपाय से आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
– करवा चौथ के दिन भगवान गणेश का शुद्ध जल से अभिषेक करें और गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ करें। खुद जानें कब आपके करियर को रफ्तार मिलेगी
The post चाहिए पैसा या प्रमोशन तो 19 अक्टूबर की रात को करें ये चमत्कारिक उपाय appeared first on AstroVidhi.