2010 में कॉमनवैल्थ गेम्स में महिला कुश्ती में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाली गीता फोगट के जीवन पर आधारित दंगल फिल्म का ट्रेलर देखकर फिल्म देखने की उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है।
अपने पिता से ट्रेनिंग लेकर यहां तक पहुंची गीता और उनकी बहन दोनों ही गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। गीता का जन्म 15 दिसंबर 1988 को हुआ था। सोचने वाली बात है कि इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म सुल्तान को लोगों ने बहुत पसंद किया था तो क्या अब जनता दोबारा से कोई कुश्ती पर आधारित फिल्म देखने को तैयार है? सुल्तान एक पटकथा पर आधारित थी लेकिन दंगल देश की बेटी गीता फोगट के जीवन के सच्चे संघर्ष पर आधारित है।
गीता डीएसपी हरियाणा पुलिस के पद पर कार्यरत थीं जिसके बाद उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया। पुलिस में अपना डीएसपी का पद वापस पाने के लिए गीता ने कोर्ट में लड़ाई की। सरकारी नौकरी के मामले में गीता का अंक 8 है।
Why not get your film/Serial Name corrected? click here
गीता की जन्मतिथि 15 दिसंबर 1988 है जिसका मूलांक 8 बनता है। इस अंक वाले व्यक्ति को अत्यधिक मेहनत के बाद अपार सफलता हासिल होती है। इनका नाम गीता फोगट है जिसका मूलांक 10 है जोकि सफलता का कारक है। आमिर खान अपनी फिल्म दंगल को 23 दिसंबर 2016 को रिलीज़ करने वाले हैं जिसका कुल अंक 20 यानि मूलांक 2 है। आमिर खान के नाम का मूलांक 4 है।
इस मूलांक को देखकर लगता है कि आमिर की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। आइए एक नज़र डालते हैं आमिर की पिछली फिल्मों की रिलीज़ डेट्स पर -:
दंगल -: 23 दिसंबर 2016, आमिर खान
8 2 4
पीके -: 19 दिसंबर 2014, आमिर खान
1 2 4
गजनी -: 25 दिसंबर 2008, आमिर खान
8 2 4
3 Idiots -: 25 दिसंबर 2009, आमिर खान
5 3 4
ये सभी अंक आमिर खान के मूलांक से मेल खाते हैं। ऐसा लगता है कि दंगल सक्सेस की एक नई कहानी लिखेगी। आमिर खान और उनकी फिल्म दंगल की सफलता के लिए मेरी तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और मैं उम्मीद करता हूं कि जिस लड़की ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गर्व से भर दिया लोग उस लड़की की इस सच्ची कहानी को खूब पसंद करें।
The post क्या सुल्तान के बाद दंगल को पसंद करेंगें लोग? appeared first on AstroVidhi.