काले घोड़े की नाल
दीपावली के शुभ अवसर को धन लाभ के लिए अत्यंत महत्वूपर्ण माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं और जो भक्त मां लक्ष्मी को इस दिन प्रसन्न करने में सफल हो जाता है मां लक्ष्मी उसके घर में सदा सदा के लिए वास करती हैं। अाज आपको बता रहे हैं धन प्राप्ति और शनि के प्रकोप से बचाने में कारगर काले घोड़े की नाल के बारे में। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काले घोड़े के पैरों पर शनि देव का प्रभाव होता है। घर के प्रमुख द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाने से आपके घर और परिवार पर किसी की बुरी नज़र नहीं लगती और घर में बरकत बनी रहती है। दीपावली के दिन ये निम्न उपाय कर आप अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं-:
शनि से मुक्ति पाने हेतु अभी करें ऑर्डर
शनि देव को करें प्रसन्न
घोड़े की नाल के प्रभाव से शनि देव की कृपा मिलती है। कहते हैं कि घर के द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। शनि की साढ़ेसाती और ढ़ैय्या से भी काले घोड़े की नाल रक्षा करती है।
घोड़े की नाल से बनी अंगूठी
– शनि की कुदृष्टि और अशुभ प्रभावों से बचने के लिए घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को मध्यमा अंगुली में धारण करें।
धन-धान्य से समृद्ध
– काले रंग के कपड़े में काले घोड़े की नाल को लपेटकर अनाज में रख दें। ऐसा करने से घर में कभी भी अनाज की कमी नहीं होगी।
धनवर्षा
![5]()
– धन पाना चाहते हैं तो काले रंग के कपड़े में काले घोड़े की नाल को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय से घर में पैसों का आगमन होगा।
उपाय![6]()
– यदि आपके परिवार का कोई सदस्य शनि ग्रह से पीडित है तो काले घोड़े की नाल से 4 कील बनवाएं और उस व्यक्ति के पलंग में गड़वा दें। यह काफी चमत्कारिक और असरकारी उपाय है।
देखें वीडियो
दीपावली के दिन काले घोड़े की नाल के इन उपायों के अलावा आप कुछ चमत्कारिक टोटकों द्वारा भी अपने घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। दीपावली के टोटकों के बारे में जानने के लिए देखें ये वीडियो।
The post दीपावली के दिन करें काले घोड़े की नाल के ये उपाय, कभी नहीं होंगें कंगाल appeared first on AstroVidhi.