Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

कर्ज में दबते जा रहें हैं तो अभी करें वास्‍तु में ये बदलाव

$
0
0

कर्ज की मुसीबत

karz-1

कर्ज में दबे इंसान को इस दुनिया का सबसे दुखी और परेशान व्‍यक्‍ति कहा गया है। कर्जदार व्‍यक्‍ति को न तो भूख लगती है और न प्‍यास। पैसों की तंगी में उसके सारे जीवन का मज़ा जैसे काफूर हो जाता है। कर्ज की स्थिति में उस व्‍यक्‍ति और उसके परिवार को बहुत परेशानियों से गुज़रना पड़ता है। कर्ज की वजह वास्‍तुदोष (Vastu Dosha) भी हो सकती है। आज हम आपको कर्ज की स्थिति से बचने के लिए कुछ विशेष वास्‍तुदोष (Vastu Dosha) और उनके निवारण के बारे में बता रहे हैं -:

करें ये उपाय

negative-energy

– घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में बाथरूम होने से घर के मालिक पर कर्ज बढ़ता है। यदि आपका बाथरूम इस दिशा में है तो उसमें एक कटोरी नमक भर कर रखें। इस उपाय से वास्‍तु दोष (Vastu Dosha) खत्‍म होते हैं।

– घर अथवा अपनी दुकान में उत्‍तर-पूर्व दिशा में आईना लगाएं। इससे जल्‍द ही कर्ज से मुक्‍ति मिलती है।

ठीक करें आईने का वास्‍तु

karz-3

– वास्‍तु (Vastu) के अनुसार घर में लगे आईने के फ्रेम का रंग लाल या सिंदूरी नहीं होना चाहिए।

– कर्ज की पहली किश्‍त हमेशा मंगलवार के दिन चुकाएं। इससे कर्ज जल्‍दी उतर जाता है।

पानी की व्‍यवस्‍था पर दें ध्‍यान

guruvaar-2

– कर्ज से छुटकारा पाने हेतु घर या दुकान में पानी की व्‍यवस्‍था उत्तर दिशा में करें।

– वास्‍तु (Vastu) के अनुसार रसोईघर में नीला रंग करने से घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है। घर के सदस्‍यों का स्‍वास्‍थ्‍य भी बिगड़ता है।

– घर एवं दुकान की उत्‍तर दिशा में भगवान कुबेर और मां लक्ष्‍मी की तस्‍वीर लगाएं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अभी ऑर्डर करें वास्‍तुदोष यंत्र

देखें वीडियो

व्‍यापार में वृद्धि या आय के साधनों में आ रही बाधाओं को आप वास्‍तुशास्‍त्र (Vastu) की मदद से दूर कर सकते हैं। वास्‍तु (Vastu) के नियमों को अपनाकर आप अपनी दुकान और व्‍यवसाय में समृद्धि ला सकते हैं। ऑफिस के वास्‍तु (Vastu) टिप्‍स के लिए देखें वीडियो…

The post कर्ज में दबते जा रहें हैं तो अभी करें वास्‍तु में ये बदलाव appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles