आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी मनाई जाती है। हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन से चातुर्मास की शुरुआत होती है। यह चातुर्मास चार महीने का होता है जिसमें भगवान विष्णु पाताल लोक में चार माह के लिए शयन करते हैं। इस साल चातुर्मास 15 जुलाई से आरंभ हो चुका है।
कुंडली के ये योग बताएंगें कैसी होगी आपकी संतान
The post ये चार महीने आपके लिए हो सकते हैं खतरनाक appeared first on AstroVidhi.