Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2077

जानें शुक्र के गोचर में क्‍या होगा आपके लिए खास

$
0
0

 

शुक्र का गोचर

transit

2016 में अब शुक्र के चार गोचर शेष रह गए हैं। शुक्र 13 अक्‍टूबर को वृश्चिक राशि में, 7 नवंबर को धनु राशि में, 2 दिसंबर को मकर राशि में और 29 दिसंबर को कुंभ राशि में गोचर करेगा। शुक्र के इन चार राशियों में गोचर करने पर इसका आपकी राशि पर अनुकूल प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। तो आइए जानते हैं आपकी राशि का हाल…

मेष
Aries-

– शुक्र इस साल वृश्चिक, धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर कर रहा है। मेष राशि वालों के लिए वृश्चिक राशि में गोचर (13 अक्टूबर – 6 नवंबर) के दौरान विशेष सावधनी बरतने की जरूरत है। इस दौरान किसी भी तरह की पारिवारिक कलह से बचें।

– इन चारों राशियों में शुक्र के गोचर के दौरान आपके वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान आपकी ज़रा सी गलती आपको किसी बड़े आर्थिक संकट में डाल सकती है।

आपके जीवन पर क्‍या होगा इसका प्रभाव जानने के लिए पूछें सवाल

वृषभ
arkk

– शुक्र के धनु राशि में गोचर (7 नवंबर – 1 दिसंबर) के दौरान वृषभ राशि के जातकों की सेहत खराब रह सकती है। शुक्र के गोचर में आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है।
– इन चारों राशियों में शुक्र के गोचर के दौरान आपको सेहत के मामले में सतर्क रहने की जरूरत है। वृषभ राशि के लोग किसी के साथ भी अनैतिक संबंध न बनाएं अन्यथा उन्हें कोई यौन रोग हो सकता है।

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

मिथुन
gemini

– मिथुन राशि वाले जो जातक शुक्र की दशाभुक्ति अंतर से गुज़र रहे हैं उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं।
– 2016 में होने वाले शुक्र के इन आखिरी चार गोचरों में मिथुन राशि के जातकों को पैसों की बचत पर ध्यान देने की जरूरत है। फिजूलखर्ची आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

कर्क 
cancer

शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर (13 अक्टूबर – 6 नवंबर) के दौरान आपको इस गोचर का शुभ फल प्राप्त होगा। अन्य तीन राशियों में शुक्र का गोचर आपके लिए मंगलकारी साबित नहीं होगा।
शुक्र के कुंभ राशि में गोचर (29 दिसंबर 2016 – 27 जनवरी 2017) के दौरान कर्क राशि के जातक किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने पर आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

क्‍या होगा गुरु गोचर क आपके ऊपर प्रभाव, जानने के लिए अभी लें गुरु गोचर रिपोर्ट

सिंह leo

– सिंह राशि वाले जो जातक शुक्र की दशाभुक्ति अंतर से गुज़र रहें हैं उनके लिए शुक्र के ये सभी गोचर मंगलकारी सिद्ध होंगें। शुक्र का वृश्चिक, धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर आपके लिए काफी शुभ साबित होगा।
– शुक्र के इन चारों गोचर के दौरान आपको छोटी-मोटी दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकालें

कन्‍या
Virgo

– शुक्र के कुंभ राशि में गोचर (29 दिसंबर 2016 – 27 जनवरी 2017) करने के दौरान आपको अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने पर आपकी सेहत खराब रह सकती है।
– शुक्र का वृश्चिक, धनु और मकर राशि में गोचर का समय यानि 13 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक का समय शुभ रहेगा।

खुद जानें कब आपके करियर को रफ्तार मिलेगी

तुला
libra

तुला राशि वाले जातकों पर शुक्र के इन चार गोचरों का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपका जीवन सामान्य रूप से चलेगा। तुला राशि के जातकों को शुक्र के गोचर के दौरान ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

जीवन में ऐशो-आराम पाने के लिए इसकी करें पूजा

वृश्चिक
scorpio

शुक्र के वृश्चिक, धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान आपको आर्थिक परेशानी हो सकती है यानि की 13 अक्टूबर से 27 जनवरी तक का समय आपके लिए आर्थिक रूप से ठीक नहीं रहेगा।

वृश्चिक राशि के सप्तम भाव का स्वामी भी शुक्र है जिस कारण आपकी और आपके पार्टनर के बीच पैसों को लेकर बहस हो सकती है। कुल मिलाकर शुक्र के गोचर में आपको पैसों को लेकर ज्यादा सतर्क रहना है।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

धनु
sagittarius-18

– शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर (13 अक्टूबर – 6 नवंबर) के दौरान आपको धन या मान-सम्मान की हानि हो सकती है। इस समयावधि में आपको विशेष रूप से सतर्क रहना है और किसी भी नए काम में इस दौरान निवेश न करें।
– शुक्र के धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान आपका जीवन सुखमय रहेगा यानि कि 7 नवंबर से 27 जनवरी तक आपके जीवन में सुख और समृद्धि दोनों बनी रहेगी।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

मकर
Capricorn

शुक्र के कुंभ राशि में गोचर (29 दिसंबर 2016 – 27 जनवरी 2017) के दौरान आपके जीवन में थोड़ी बहुत परेशानियां आ सकती हैं। इस समयावधि में आपको संभलकर रहने की जरूरत है।
– शुक्र का वृश्चिक, धनु और मकर राशि में गोचर होने पर आपके जीवन में स्थिरता बनी रहेगी। 13 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

कुंभ
aquarius

– शुक्र के मकर राशि में गोचर (2 दिसंबर – 28 दिसंबर) के दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें। शुक्र के मकर राशि में गोचर करने पर आप ऑनलाइन खरीदारी न करें तो ही बेहतर होगा अन्यथा आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
– चूंकि शुक्र भोग-विलास का कारक है इसलिए शुक्र के गोचर के दौरान आप सेक्शुअल एक्टिविटीज़ की ओर ज्यादा आकर्षित रहेंगें।

शनि को शांत करने के स्‍थापित करें ये यंंत्र

मीन
Pisces

– शुक्र के वृश्चिक, धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर के दौरान आपको विशेष सावधनी बरतने की जरूरत है यानि कि 13 अक्टूबर से 27 जनवरी का समय आपके लिए ज्यादा शुभ नहीं है।
– शुक्र के कुंभ राशि में गोचर (29 दिसंबर 2016 – 27 जनवरी 2017) के दौरान भी आपके जीवन में नई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। कुंभ राशि के मुकाबले अन्य राशियों में शुक्र का गोचर आपको सामान्य फल देगा।

जानिए कैसे कम कर सकते हैं साढ़ेसाती का प्रभाव

The post जानें शुक्र के गोचर में क्‍या होगा आपके लिए खास appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2077

Trending Articles