धन प्राप्ति
एक खुशहाल और समृद्ध जीवन के लिए धन का क्या महत्व ये तो हम सभी जानते हैं। पैसों के बिना जीने की हम कल्पना भी नहीं कर सकते। पैसा कमाने में लेागों की पूरी जिंदगी निकल जाती है। कोई तो कर्ज की वजह से दिन-रात परेशान रहता है। पैसा है तो सब कुछ है। ये कहावत बिलकुल ठीक है। कई लोग धन लाभ के लिए कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन उससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिल पाता। आज मैं आपको बताती हूं धन लाभ के कुछ अचूक टोटकों के बारे में -:
महालक्ष्मी सूक्त का पाठ
– घी के दीपक के सम्मुख महालक्ष्मी सूक्त का पाठ करते हुए महालक्ष्मी को पुष्प अर्पित करें। इस उपाय से निश्चित ही आपको लाभ होगा।
– त्रिकोण आकार का एक पीले रंग का वस्त्र विष्णु मंदिर में चढ़ाएं। ध्यान रहे ये हमेशा लहराता रहना चाहिए। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में अवश्य ही सुधार होगा।
जीवन में ऐशो-आराम पाने के लिए इसकी करें पूजा
मदार की जड़ का पूजन
– रविपुष्य, गुरुपुष्य या दीपावली के दिन मदार की जड़ लाकर पूजन करें और उसके अपने धन रखने के स्थान पर स्थापित करें। इस उपाय से आपकी सभी धन संबंधी परेशानियां दूर होंगीं।
– शिवलिंग पर शहद और बिल्वपत्र चढ़ाएं।
जानें गुरु गोचर का क्या होगा आपके ऊपर प्रभाव
उपाय
– गुरुवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं।
– 21 पत्तों पर राम का नाम लिखकर उन्हें बहते जल में प्रवाहित कर दें। धन का अपव्यय रूकेगा और आपको धन लाभ होगा।
पैसा कमाने की इच्छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन
The post बड़े काम के हैं धन प्राप्ति के ये चमत्कारिक उपाय appeared first on AstroVidhi.