Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

गलत तरीके से सिंदूर लगाना पति के लिए लाता है दुर्भाग्य

$
0
0

सिंदूर

sindoor-1

प्राचीन समय से विवाह में वर द्वारा वधू की मांग को सिंदूर से भरने का प्रचलन है। सिंदूर शादीशुदा स्‍त्रियों के सुहागिन होने की निशानी है। मान्यता है कि विवाहित महिलाओं द्वारा मांग में सिंदूर लगाने से उनके पति की अकाल मृत्यु नहीं होती और वह लंबी उम्र जीता है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि गलत तरीके से लगाया गया सिंदूर पति के दुर्भाग्‍य का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं महिलाओं के सिंदूर लगाने से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें -:

बीचोंबीच लगाएं सिंदूर

sindoor-2

– मान्‍यता है कि जो विवाहित स्‍त्री अपनी मांग के बीचोंबीच सिंदूर लगाती है उसके पति की कभी अकाल मृत्‍यु नहीं होती।

विवाह से पहले जरूर करें मैंच मेकिंग

किनारे की ओर सिंदूर

sindoor-3

– वहीं जो स्‍त्री मांग के बीच की बजाय किनारे की ओर सिंदूर लगाती है उसका पति उससे दूर हो जाता है। ऐसे में पति-पत्‍नी के बीच हमेशा मतभेद बने रहते हैं। इनके रिश्‍ते में कभी मधुरता नहीं आ पाती है।

अभी लें Married Life Report

मान-सम्‍मान नहीं मिलता

sindoor-4

– सिंदूर को बालों के बीच छिपा लेने वाली महिलाओं के पति भी समाज में छिप जाते हैं। इन स्त्रियों के पति को घर-परिवार तथा समाज में मान-सम्‍मान नहीं मिलता है।

पूछें सवाल और बनाएं अपने जीवन को आसान

The post गलत तरीके से सिंदूर लगाना पति के लिए लाता है दुर्भाग्य appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles