Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

एक बार फिर सच साबित हुई Astrovidhi की भविष्‍यवाणी

$
0
0

अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनावों में रिपब्‍लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप की असामान्‍य जीत Astrovidhi.com के ज्‍योतिषाचार्यों की सटीकता का एक और प्रमाण बनकर सामने आई है। जब पूरी दुनिया और खुद ट्रंप को ऐसा लग रहा था कि अपने सख्‍त और कट्टर रवैये के कारण उन्‍हें अमेरिका की जनता नकार देगी तब सिर्फ अपने ज्‍योतिषीय आंकलन के दम पर केपी एस्‍ट्रोलॉजर श्री वीजीआर पवन ने ये भविष्‍यवाणी कर दी थी कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बनेंगें और आज नतीजे आने के साथ ही यह भविष्‍यवाणी सही साबित हुई।

यह पहली बार नहीं है जब Astrovidhi.com से जुड़े किसी ज्‍योतिषाचार्य ने किसी आने वाली घटना की सटीक भविष्‍यवाणी की हो। इससे पहले बिगबॉस 9 के विजेता की घोषणा, आईपीएल के फाइनल मैच में जीतने वाली टीम का नाम और भी कई महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारे में हमारे ज्‍योतिषाचार्य पहले ही बता चुके थे और बाद में वह घटनाएं सच साबित हुईं।

अभी लें अपनी हेल्‍थ रिपोर्ट।

ज्‍योतिष विज्ञान वास्‍तव में भारत का प्राचीन विज्ञान है जिसको किसी वजह से वह स्‍थान नहीं मिल सका जिसका वास्‍तव में ये हकदार है। लेकिन Astrovidhi.com इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि अपने बहुत मेहनती और अनुभवी ज्‍योतिषियों के साथ मिलकर ज्‍योतिष विज्ञान को फिर से उसी स्‍थान पर पहुंचाएंगें जहां पर वह प्राचीन काल में था।

तो ज्‍योतिष से संबंधित अन्‍य सटीक जानकारी के लिए आप Astrovidhi.com से जुड़ें और हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

अपनी निशुल्‍क कुंडली बनवाएं

The post एक बार फिर सच साबित हुई Astrovidhi की भविष्‍यवाणी appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles