समृद्धि के उपाय
लाल किताब में मनुष्य की हर समस्या का निदान है। इसके उपाय जितने सरल हैं उतने ही चमत्कारिक भी हैं। लाल किताब के उपायों से जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाई जा सकती है। आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह लाल किताब के सरल उपायों से आप छप्पर फाड़कर धन कमा सकते हैं।
अभी जानें अपनी समस्या के लाल किताब के सरल उपाय
पीपल
![2]()
– पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर किसी लोहे के बर्तन में पानी, शक्कर, घी और दूध मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं।
व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये यंत्र
काले तिल
– बार-बार धन की हानि हो रही है तो काले तिल सात बार परिवार के सभी सदस्यों के सिर से उतार कर उत्तर दिशा में फेंक दें।
लाल किताब के उपायों से मिलेगा संतान सुख
पैसों की कमी
– घर में पैसों की कमी है या आर्थिक स्थिति खराब है तो कुत्ते को दूध दें और अपने घर में सोने का चौरस सिक्का रखें। कमरे में मोर पंख रखने से भी लाभ होगा।
पैसा कमाने की इच्छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन
मां लक्ष्मी
– पैसा कमाना चाहते हैं तो मां लक्ष्मी की तस्वीर के आगे घी का नौ बत्तियों का दीया जलाएं।
बच्चे को बार-बार लगती है नज़र तो ….
नौकरी में पदोन्नति
– जो जातक नौकरी में पदोन्नति की कामना रखते हैं वह पक्षियों को 7 तरह का अनाज डालें।
जीवन में ऐशो-आराम पाने के लिए इसकी करें पूजा
पैसों की तंगी
– यदि घर में हर समय पैसों की तंगी रहती है तो नियमित 21 शुक्रवार तक 9 वर्ष से कम आयु की पांच कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खिलाएं।
घर-परिवार की रक्षा करे ये एक उपाय
धन आगमन
– धन आगमन के लिए पके हुए मिट्टी के घड़े पर लाल रंग करें और उसे ऊपर लाल रंग का धागा बांध दें। अब इसमें जटायुक्त नारियल रखें और इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें। इस चमत्कारिक उपाय से आपको अवश्य ही लाभ होगा।
देवी लक्ष्मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्मी यंत्र
The post धन लाभ के लिए करें लाल किताब के ये उपाय appeared first on AstroVidhi.