नोट बैन
500 और 1000 के नोट के बैन के बाद देश में अफरा-तफरी का सा माहौल है। लोग अपने पुराने नोट बदलने के चक्कर में घंटों लाइन में लगे हुए हैं लेकिन मेरी राय है कि इस वजह से आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक में पुराने नोट जमा करवाने के लिए सरकार ने जनता को पर्याप्त समय और सुविधाएं भी दी हैं और मोदी सरकार का यह निर्णय देश हित में ही है। पुराने नोटों को बैंक में जमा करवाने और नए नोट निकलवाने के लिए सरकार ने कुछ नए नियम भी लागू किए हैं -:
अंतिम तिथि
– किसी भी नागरिक द्वारा बैंक में पुराने नोट 30 दिसंबर, 2016 तक जमा किए जा सकते हैं।
ट्रांजैक्शन लिमिट
– बैंक अकाउंट से एक दिन की ट्रांजैक्शन लिमिट 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी गई है।
बदलाव
– बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों में नोटों को बदलने की रकम को 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया है।
साप्ताहिक सीमा
– बैंक अकाउंट से पैसा निकालने की साप्ताहिक सीमा को भी 24,000 कर दिया गया है। एक दिन में सिर्फ 10,000 रुपए निकालने की लिमिट को खत्म कर दिया गया है।
सीनियर सिटीजन को सुविधा
– वहीं बैंकों में सीनियर सिटीजन और विकलांग लोगों के लिए अलग से लाइन बनाने की सुविधा दी जा रही है।
The post पुराने नोट जमा करवाने पर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस appeared first on AstroVidhi.