वास्तुदोष
मंगलकारी कहे जाने वाले भगवान गणेश आपके घर के वास्तुदोष को भी दूर कर सकते हैं। अगर आपके घर में कोई वास्तुदोष है तो आप श्रीगणेशजी की स्थापना कर उसे दूर कर सकते हैं।
पैसा कमाने की इच्छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन
एकदंत की प्रतिमा
– घर के मुख्यद्वार पर एकदंत की प्रतिमा या चित्र लगाया गया है तो उसके दूसरी तरफ ठीक उसी जगह गणेशजी की प्रतिमा इस प्रकार लगाए कि दोनों गणेशजी की पीठ एक दूसरे से मिलती हो।
देवी लक्ष्मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्मी यंत्र
उपाय
– आपके घर के जिस भाग में वास्तु दोष हो उस स्थान पर घी मिश्रित सिंदूर से स्वास्तिक दीवार पर बनाने से भी वास्तु दोष का प्रभाव कम हो जाता है।
सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़
वक्रतुण्ड की प्रतिमा
– घर या कार्यस्थल के किसी भी भाग में वक्रतुण्ड की प्रतिमा या चित्र लगाने से भी लाभ मिलता है। लेकिन प्रतिमा लगाते समय ध्यान रखें कि इनका मुंह दक्षिण दिशा या नैऋत्य कोण में नहीं हो।
अपने बच्चे उज्जवल भविष्य के लिए जानें उसके जन्म का शुभ मुहूर्त
बैठे हुए गणेश जी
– घर में बैठे हुए गणेश जी और ऑफिस में खड़े हुए गणेश जी का चित्र लगाना उत्तम रहता है। लेकिन ध्यान रखें कि खड़े गणेशजी के दोनों पैर जमीन का स्पर्श करते हुए हों।’
अभी ऑर्डर करें वास्तुदोष निवारण यंत्र और घर लाएं खुशियां
The post बुधवार के दिन ये काम करने से दूर होगा घर का हर वास्तुदोष appeared first on AstroVidhi.