अगहन मास
15 नवंबर से अगहन मास की शुरुआत हो चुकी है। ये मास 13 दिसंबर को समाप्त होगा। शास्त्रों के अनुसार ये मास भगवान श्रीकृष्ण को अतिप्रिय है। विष्णु पुराण में बताया गया है कि देवी महालक्ष्मी समुद्र की पुत्री हैं और शंख को लक्ष्मी का भाई माना गया है। इसी कारण शंख की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इस महीने में शंख से संबंधित कुछ विशेष उपाय करने से धन से जुड़ी सारी समस्याएं दूर होती हैं। जानिए इस मास में करने वाले चमत्कारिक उपाय -:
दक्षिणावर्ती शंख
– अगहन मास में दक्षिणावर्ती शंख में दूध भर कर भगवान विष्णु का अभिषेक करें या भगवान विष्णु के मंदिर में शंख का दान करें। इस उपाय को करने से आपकी धन से संबंधित सभी परेशानियां दूर होंगीं।
पैसा कमाने की इच्छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन
पितृदोष का नाश
– जिस स्थान पर पीने का पानी रखते हैं वहां पर दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भर कर रखें। अगहन मास में ये उपाय करने से पितृदोष खत्म होता है।
जीवन में ऐशो-आराम पाने के लिए इसकी करें पूजा
मां लक्ष्मी को प्रसन्न
– मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अगहन मास में मोती शंख में साबूत चावल भर कर रखें। बाद में इसकी पोटली बनाएं और इसे तिजोरी में रखें।
देवी लक्ष्मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्मी यंत्र
रोज पूजन करें
– पूजन स्थल पर दक्षिणावर्ती शंख रखें और रोज इसका पूजन करें एवं दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल और केसर से मां लक्ष्मी का अभिषेकर करें। इस उपाय से अवश्य ही आपको धन लाभ होगा।
अभी जानें अपनी समस्या के लाल किताब के सरल उपाय
महालक्ष्मी यंत्र
– शंख के अलावा मां लक्ष्मी को एक और वस्तु अत्यंत प्रिय है और वह है महालक्ष्मी यंत्र। शास्त्रों में उल्लेख है कि मां लक्ष्मी इस यंत्र में वास करती हैं साथ करोड़ों देवी-दवेताओं का आशीर्वाद भी इस यंत्र में समाहित है। धन लाभ के लिए महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना सर्वोत्तम उपाय है। आप महालक्ष्मी यंत्र Astrovidhi.com से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
अभी ऑर्डर करें महालक्ष्मी यंत्र
The post 13 दिसंबर से पहले कर लें ये उपाय, बरसेगी महालक्ष्मी की कृपा appeared first on AstroVidhi.