बृहस्पति देव
विवाह और सुख-समृद्धि के कारक हैं बृहस्पति देव। जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही है या जिनका विवाह नहीं हो पा रहा है उन लोगों को बृहस्पति देव को प्रसन्न करना चाहिए। वैसे तो बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के अनेक उपाय हैं किंतु सबसे सरल उपाय है पीले हक़ीक की माला। देवों के गुरु बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए पीले हक़ीक की माला सबसे उत्तम मानी जाती है। जीवन में सुख-समृद्धि पाने या विवाह आदि की बाधाएं दूर करने के लिए बृहस्पति देव को प्रसन्न करना अत्यंत आवश्यक है। बृहस्पति देव की कृपा से आपका वैवाहिक जीवन महकता है। इसलिए अगर आप अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं तो पीले हक़ीक की माला इसमें आपकी बहुत मदद करेगी।
लाभ
यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति दोष है या आप बृहस्पति के शुभ प्रभाव को बढ़ाना चाहते हैं तो आप पीले हक़ीक की माला धारण कर सकते हैं।
पीले हक़ीक की माला के प्रभाव में जातक निडर बनता है और उसमें मुश्किलों से लड़ने की ताकत आती है।
उत्तम लाभ
इसके अलावा पीले हक़ीक का सबसे उत्तम लाभ ये है कि जिन लोगों को नींद नहीं आती या फिर बुरे सपने आते हैं उन्हें रात के समय तकिये के नीचे पीले हक़ीक की माला रखकर सोने से इन दोनों ही प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
दरिद्रता दूर करने का भी ये एक चमत्कारिक उपाय है। यह न केवल एक ज्योतिषीय उपाय है बल्कि यह आपके फैशन और लुक में भी चार चांद लगाने की क्षमता रखती है।
कैसे करें प्रयोग
“ ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: ” मंत्र का जाप करते हुए पीले हक़ीक की माला धारण करें। चूंकि यह बृहस्पति देव से संबंधित है इसलिए इसे गुरुवार के दिन पहनना लाभकारी सिद्ध होगा।
हमसे क्यों लें
हमारे यहां से ली गई पीले हक़ीक की माला की खास बात ये है कि इसके शुभ प्रभाव को बढ़ाने के लिए ये हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित कर आपके पास भेजी जाएगी।
The post शादी से जुड़ी हर मुश्किल होगी दूर जब करेंगें ये काम appeared first on AstroVidhi.