Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2077

शादी से जुड़ी हर मुश्किल होगी दूर जब करेंगें ये काम

$
0
0

बृहस्‍पति देव

brahaspati

विवाह और सुख-समृद्धि के कारक हैं बृहस्‍पति देव। जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही है या जिनका विवाह नहीं हो पा रहा है उन लोगों को बृहस्‍पति देव को प्रसन्‍न करना चाहिए। वैसे तो बृहस्‍पति देव को प्रसन्‍न करने के अनेक उपाय हैं किंतु सबसे सरल उपाय है पीले हक़ीक की माला। देवों के गुरु बृहस्‍पति देव की कृपा पाने के लिए पीले हक़ीक की माला सबसे उत्‍तम मानी जाती है। जीवन में सुख-समृद्धि पाने या विवाह आदि की बाधाएं दूर करने के लिए बृहस्‍पति देव को प्रसन्‍न करना अत्‍यंत आवश्‍यक है। बृहस्‍पति देव की कृपा से आपका वैवाहिक जीवन महकता है। इसलिए अगर आप अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं तो पीले हक़ीक की माला इसमें आपकी बहुत मदद करेगी।

लाभ

shukr

यदि आपकी कुंडली में बृ‍हस्‍पति दोष है या आप बृहस्‍पति के शुभ प्रभाव को बढ़ाना चाहते हैं तो आप पीले हक़ीक की माला धारण कर सकते हैं।

पीले हक़ीक की माला के प्रभाव में जातक निडर बनता है और उसमें मुश्किलों से लड़ने की ताकत आती है।

अभी ऑर्डर करें

उत्तम लाभ

peeli-mala

इसके अलावा पीले हक़ीक का सबसे उत्तम लाभ ये है कि जिन लोगों को नींद नहीं आती या फिर बुरे सपने आते हैं उन्‍हें रात के समय तकिये के नीचे पीले हक़ीक की माला रखकर सोने से इन दोनों ही प्रकार की समस्‍याओं से छुटकारा मिलता है।

दरिद्रता दूर करने का भी ये एक चमत्‍कारिक उपाय है। यह न केवल एक ज्‍योतिषीय उपाय है बल्‍कि यह आपके फैशन और लुक में भी चार चांद लगाने की क्षमता रखती है।

अभी ऑर्डर करें

कैसे करें प्रयोग

peeli-mala-2

“ ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: ” मंत्र का जाप करते हुए पीले हक़ीक की माला धारण करें। चूंकि यह बृहस्‍पति देव से संबंधित है इसलिए इसे गुरुवार के दिन पहनना लाभकारी सिद्ध होगा।

अभी ऑर्डर करें

हमसे क्‍यों लें

peeli-mala

हमारे यहां से ली गई पीले हक़ीक की माला की खास बात ये है कि इसके शुभ प्रभाव को बढ़ाने के लिए ये हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित कर आपके पास भेजी जाएगी।

अभी ऑर्डर करें

The post शादी से जुड़ी हर मुश्किल होगी दूर जब करेंगें ये काम appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2077

Trending Articles