Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

नौकरी या बिजनेस में Success पाना चाहते हैं तो इस ग्रह को करें प्रसन्‍न

$
0
0

सफलता का ग्रह

surya-78

सूर्य आत्माकारक ग्रह है, यह राज्य सुख, सत्ता, ऐश्वर्य, वैभव, अधिकार, आदि प्रदान करता है। यदि सूर्य भगवान प्रसन्न रहें तो आपका जीवन सुखमय एवं मान-सम्मान से भरा रहता है। अपने जीवन में सुख के आगमन हेतु जानिए सूर्यदेव को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में -:

अभ्‍ाी ऑर्डर करें सूर्य यन्त्र ताबीज़ 

सूर्य देव

surya-dev

– प्रात:काल सूर्य देव का अर्घ्‍य देने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मनुष्य सफलता पाता है। धन संबंधी परेशानी एवं सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है।

– सूर्यआदित्यहृदयस्तोत्र का नियमित पाठ करने से जीवन के सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है। यह विशेष फलदायी उपाय है। इसका पाठ करने से शत्रु की पराजय और रोग से छुटकारा मिलता है।

अभ्‍ाी ऑर्डर करें सूर्य यन्त्र ताबीज़ 

उपाय

shukr

– शारीरिक और मानसिक विकारों को दूर करने के लिए नियमित रूप से सूर्य देव को अष्टांग प्रणाम करें।

– सूर्यदेव से शुभफल की प्राप्ति हेतु रविवार के दिन प्रात: सूर्योदय के समय बहते पानी में गुड़ को प्रवाहित करें।

अभ्‍ाी ऑर्डर करें सूर्य यन्त्र ताबीज़ 

रत्‍न

rubytgt

– सूर्य की प्रबल स्थिति के लिए तर्जनी उंगली में माणिक्य तांबे की अंगूठी धारण करें।

कुण्डली में सूर्य कमज़ोर है तो पिता एवं अन्य बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।

अभ्‍ाी ऑर्डर करें सूर्य यन्त्र ताबीज़ 

बीज मंत्रों का जाप

surya

– सूर्यदेव से अधिक उत्तम फल पाने हेतु बीज मंत्रों का जाप करें।

– गुड़, सोना, तांबा और गेहूं का दान भी सूर्य ग्रह की शांति के लिए उत्तम माना गया है। सूर्य से सम्बन्धित रत्न का दान भी उत्तम होता है।

अभ्‍ाी ऑर्डर करें सूर्य यन्त्र ताबीज़ 

सूर्य यंत्र एंव ताबीज़

surya-yantra-or-tabeez

उपरोक्‍त सभी उपायों के अतिरिक्‍त सूर्य देव को प्रसन्‍न्‍ा करने का सबसे उत्तम उपाय है सूर्य यंत्र की पूजा करना अर्थात् गले में सूर्य यंत्र ताबीज़ धारण करना। सूर्य देव की कृपा पाने के लिए ये उपाय सर्वोत्तम माना जाता है।

अभ्‍ाी ऑर्डर करें सूर्य यन्त्र ताबीज़ 

The post नौकरी या बिजनेस में Success पाना चाहते हैं तो इस ग्रह को करें प्रसन्‍न appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles