Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

शनि के प्रकोप से बचने के लिए करें ये चमत्‍कारिक उपाय

$
0
0

शनि का प्रकोप 

shaniffk

शनि के प्रकोप से हर कोई कांपता है। मनुष्य ही नहीं देवता भी शनि के प्रकोप से भयभीत होते हैं। हर कोई जानता है कि शनि के प्रकोप से राजा इंद्र का सिंहासन भी खतरे में पड़ गया था तो हम आम इंसान क्या चीज़ हैं। लेकिन आपको शनि देव से भयभीत होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि अगर समस्या है तो उसका समाधान भी होगा।

जी हां, ज्योतिष शास्त्र में शनि के प्रकोप से बचने के उपाय भी हैं। आज हम आपको बताते हैं कि शनि महादशा, शनि की साढ़ेसाती और शनि की अंर्तदशा से गुज़र रहे जातकों को कौन-से उपाय मदद कर सकते हैं -:

एमेथिस्ट हार्ट पेंडेंट(Amethyst Heart Pendant)

amethyst-loket

एमेथिस्ट लॉकेट(Amethyst Locket) न केवल नीलम रत्न का उपरत्न है बल्कि यह शनि के शुभ प्रभाव को बढ़ाने में भी असरकारी होता है। इसके प्रभाव में आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है। आपको इसका सकारात्मक प्रभाव दो-तीन दिन सप्ताह में ही नज़र आने लगता है।

अभी ऑर्डर करें Amethyst Locket

काले घोड़े की नाल

kaale-ghode

काले घोड़े के पैरों पर शनिदेव की कृपा होती है। काले घोड़े की नाल को अपने घर में रखने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। अगर आपको शनि के प्रकोप के कारण जीवन में अत्यंत कठिनाइयों से गुज़रना पड़ रहा है तो आपको अपने पास काले घोड़े की नाल रखनी चाहिए। आप काले घोड़े की नाल का छल्ला भी पहन सकते हैं।

 अभी ऑर्डर करें काले घोड़े की नाल

लैपिस प्वाइंटर पेंडेंट

lapis

एमेथिस्ट की तरह लैपिस भी शनि‍ का उपरत्न है। इसलिए इसको धारण करने से शनि के शुभ प्रभावों से जीवन सुखमय होता है। यह लॉकेट शनि की दशा-महादशा में इस समय के बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए पहना जा सकता है।

अभी ऑर्डर करें लैपिस प्वाइंटर पेंडेंट

नीलम

nelam

शनि ग्रह का रत्न है नीलम। नीलम रत्न को पहनने से आपके जीवन में शनि के शुभ प्रभाव में वृद्धि होती है। अगर आपके द्वारा लिए गए सभी निर्णय गलत साबित हो रहे हैं तो नीलम रत्न आपके मन को शांत करता है। अगर आपको ऑफिस में आपके सहकर्मी या बॉस डॉमिनेट कर रहे हैं तो आपको नीलम रत्न पहनने से फायदा होगा। इस रत्न के प्रभाव से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

अभी ऑर्डर करें नीमल रत्न 

शनि यंत्र और लॉकेट

shani-yantra

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप अपने घर में शनि यंत्र की स्थापना भी कर सकते हैं। घर में शनि यंत्र की उपस्थिति से न केवल आपको शनि देव का शुभ प्रभाव प्राप्तन होगा ब‍ल्कि आपका घर-परिवार बुरी नज़र और नकारात्मक शक्तियों से भी सुरक्षित रहेगा। वहीं शनि लॉकेट को आप अपने गले में धारण कर सकते हैं। इस लॉकेट के रूप में शनि देव हमेशा आपके साथ रहेंगें।

 अभी ऑर्डर करें शनि यन्त्र 

The post शनि के प्रकोप से बचने के लिए करें ये चमत्‍कारिक उपाय appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles