Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

चुटकियों में कालसर्प दोष से मुक्‍ति दिलाएगा ये यंत्र

$
0
0

कालसर्प दोष

kaalsarp-2

कुंडली (Kundali) में कालसर्प दोष हो तो उस जातक के कार्यों में बार-बार अड़चनें आती हैं और साथ ही उनके विचारों में बार-बार बदलाव आते हैं और कोई भी काम करने से पहले मन में नकारात्‍मक विचार आते हैं। कालसर्प दोष से पीडित जातक की सेहत खराब रहती है और उनकी आयु भी कम होती है। यह किसी असाध्‍य रोग से ग्रस्‍त रहते हैं। इन जातकों को आर्थिक, व्‍यवसाय और करियर के क्षेत्र में काफी मेहनत करनी पड़ती है। इन्‍हें दोस्‍तों और बिजनेस पार्टनर से धोखा मिलता है। सफलता पाने में मुश्किलें आती हैं।

अभी ऑर्डर करें काल सर्प यन्त्र 

कालसर्प यंत्र

kaalsarp-1

अगर आपकी कुंडली (Kundali) में कालसर्प दोष बन रहा है तो उस दोष को खत्‍म या कम करने के लिए कालसर्प यंत्र अत्‍यंत लाभकारी उपाय है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार कुंडली (Kundali) में राहु और केतु के विशेष स्थिति में होने पर कालसर्प योग बनता है। इस दोष से पीडित जातक को अनेक मानसिक और शारीरिक यातनाओं से गुज़रना पड़ता है।

अभी ऑर्डर करें काल सर्प यन्त्र 

 

कालसर्प यंत्र के लाभ

kaalsarp-3

– कुंडली (Kundali) में कालसर्प दोष के कारण मिल रहे अशुभ फल और मुसीबतों को कालसर्प यंत्र द्वारा कम किया जा सकता है।

– कालसर्प यंत्र के प्रभाव से व्‍यक्‍ति को मुसीबतों से लड़ने की शक्‍ति और साहस मिलता है।

अभी ऑर्डर करें काल सर्प यन्त्र 

 

अन्‍य लाभ

kaalsarp-4

– इस यंत्र का अत्‍यधिक शुभ फल पाने के लिए नाग पंचमी के दिन इसकी स्‍थापना करनी चाहिए।

– कालसर्प यंत्र बुरी नज़र और आसपास फैली नकारात्‍मकता से भी रक्षा करता है।

अभी ऑर्डर करें काल सर्प यन्त्र 

 

कैसे करें कालसर्प यंत्र की पूजा

kaalsarp-5cjdh

किसी भी शुभ मुहूर्त में घर के पूजन स्‍थल पर कालसर्प यंत्र की स्‍थापना करें। इसके आगे धूप और दीप जलाएं। अब अपने ईष्‍ट देव की आराधना करें और और उनसे अपने और अपने परिवार के ऊपर कृपा बरसाने की प्रार्थना करें। गंगाजल छिड़क कर घी का दीया जलाएं।

अभी ऑर्डर करें काल सर्प यन्त्र 

 

हमसे क्यों लें

astrovidhi

कालसर्प(Kaal Sarp) यंत्र को हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित कर के आपके पास भेजा जाएगा जिससे आपको शीघ्र अति शीघ्र इसका पूर्ण लाभ मिल सके।

स्‍वयं देखें क्‍या आपकी कुंडली में है कालसर्प दोष

The post चुटकियों में कालसर्प दोष से मुक्‍ति दिलाएगा ये यंत्र appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles